पवित्र पुनिया अपने बोल्ड और सेक्सी अंदाज़ के लिए काफ़ी जानी जाती हैं और आजकल बिग बॉस में वो एजाज़ से इश्क़ फ़रमा रही हैं और इस वजह से चर्चा में भी रहती हैं लेकिन इन दिनों एक खबर काफ़ी वायरल हो रही है, फैंस पवित्र की पुरानी तस्वीरें देख कर अंदाज़ा लगा रहे हैं कि पवित्र ने लिप सर्जरी कराई है. वो जब स्प्लिट्सविला में थीं तब उनके होंठ काफ़ी पतले थे, लेकिन अब सर्जरी के बाद उनके होंठ मोटे नज़र आ रहे हैं.
यहां तक कि फैंस ये भी कह रहे हैं कि पवित्र पहले ज़्यादा अच्छी लगती थी, बेवजह सर्जरी क्यों कराई!
बात पवित्र के करियर की करें तो वो ‘ये है मोहब्बतें’,'बालवीर रिटर्न्स' ‘डायन’और 'नागिन' जैसे लोकप्रिय शो कर चुकी हैं.
पवित्र अपने बैकलेस ब्लाउज़ और पीठ पर बने टैटू के लिए भी काफ़ी जानी जाती हैं. उनके साड़ी पहनने का सेक्सी अंदाज़ बताता है कि उनकी फ़ैशन सेंस कितनी अच्छी है!
जहां तक लिप सर्जरी की बात है तो पवित्र और उनकी टीम की ओर से इस खबर का ना तो खंडन हुआ और ना ही हां में कोई प्रतिक्रिया आई है.