हाल ही में शिबानी दांडेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टनिंग फोटो शेयर की हैं, जिसमें वे अपने बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर के साथ मालदीव्स में छुट्टियों का मज़ा ले रही हैं. फरहान और शिबानी दोनों हो इस वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. आइए हम देखते हैं उनकी एक झलक-
एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ही नहीं, फिल्म मेकर और एक्टर फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर भी मालदीव्स में छुट्टियां मना रहे हैं. छुट्टियों का मज़ा लेते हुए यह कपल अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है.
हाल ही में शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बॉयफ्रेंड के साथ वाली स्टनिंग फोटो पोस्ट की हैं, जिसमें दोनों पूल में नज़र आ रहे हैं. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है
शिबानी ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा- "माई हैप्पी प्लेस." उन्होंने कैप्शन में फरहान अख्तर को भी टैग किया है. शिबानी और फरहान की यर रोमांटिक तस्वीर उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रही है और वे जमकर उनकी फोटो पर कमेंट कर रहे हैं.
एक्टर फरहान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें शिबानी और फरहान दोनों को बीच पर मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं. फोटो के साथ फरहान ने कैप्शन लिखा- "बीच-ओ-बीच"
फरहान ने अपने 'स्कूबा डाइविंग' करते हुए 2 वीडियोज शेयर किए हैं.
इन वीडियोज़ को शेयर करते हुए फरहान ने कैप्शन लिखा, 'अपनी आत्मा को खुश रखें.'
वर्क फ्रंट की बात करें, तो फरहान अख्तर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'तूफान' में दिखाई देंगे। बॉक्सिंग पर बनने वाली इस फिल्म उनके साथ मृणाल ठाकुर हैं.