मिनटों में यंग और फ्रेश नजर आने के लिए ट्राई कीजिए ये 30 मेकअप टिप्स. मेकअप से आप अपनी उम्र और चेहरे की कमियां दोनों आसानी से छुपा सकती हैं. आपको बस मेकअप का सही तरीका मालूम होना चाहिए. हम आपको बता रहे हैं ऐसे 30 मेकअप टिप्स, जो आपको मिनटों में बना देंगे यंग औरब्यूटीफुल.
आजकल मिनिमल लुक फैशन में है इसलिए हर कोई कम से कम मेकअप करना चाहता है. बस, थोड़ा-सा मेकअप करके कैसे पाएं फ्रेश और यंग लुक? आइए, हम आपको बताते हैं.
नो मेकअप लुक के लिए ऐसे करें मेकअप
1) सबसे पहले फाउंडेशन अप्लाई करें.
2) चीकबोन को पिंक ब्लश से हाईलाइट करें.
3) पिंक आईशैडो से आंखों को दें सॉफ्ट लुक.
4) मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.
5) आख़िर में पिंक लिप ग्लॉस लगाएं.
6) बस, हो गई आप तैयार नो मेकअप लुक के लिए.
कैसे करें मेकअप की शरुआत?
मेकअप से आप तभी ख़ूबसूरत नज़र आ सकती हैं, जब आपको इसकी सही टेक्नीक पता हो. आइए, मेकअप स्टेप्स पर एक नज़र डालते हैं. सबसे पहले बेस मेकअप करें. बेस मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान रखें:
क्लींज़र
7) सबसे पहले चेहरे को क्लींज़र से अच्छी तरह साफ़ करें.
8) कंसीलर
अब चेहरे के दाग़-धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें.
9) फाउंडेशन
कंसीलर के बाद स्किन टाइप यानी ड्राई, नॉर्मल, ऑयली या कॉम्बिनेशन स्किन के अनुसार चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं. साथ ही स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन चुनें.
10) कॉम्पैक्ट
अब बेस मेकअप को फाइनल टच देने के लिए पूरे चेहरे पर लूज़ कॉम्पैक्ट लगाएं.
यह भी पढ़ें: ड्राई स्किन के लिए मेकअप टिप्स (Makeup Tips For Dry Skin)
बेस मेकअप के लिए स्मार्ट टिप्स:
11) कंसीलर हमेशा फाउंडेशन से एक शेड हल्का चुनें.
12) फाउंडेशन को ब्लेंड करने के लिए स्पंज की बजाय उंगली का प्रयोग करें. ऐसा करने से फाउंडेशन चेहरे पर अच्छी तरह ब्लेंड हो जाता है.
13) यदि लिक्विड फाउंडेशन अप्लाई कर रही हैं, तो इस्तेमाल करने से पहले बॉटल को हिला लें. इससे नीचे बैठा रंग एकसार हो जाएगा और चेहरा पैची नहीं नज़र आएगा.
14) एक्स्ट्रा ग्लो के लिए फाउंडेशन के दो अलग- अलग शेड्स भी ट्राई कर सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले जो शेड आपकी त्वचा से मेल खाता है, उसे पूरे चेहरे पर फैलाकर लगाएं. * इसके बाद उससे एक शेड गहरा फाउंडेशन गाल, नाक, ठोढ़ी व माथे पर अप्लाई करें.
कैसे करें आई मेकअप की शरुआत?
इसके बाद आई मेकअप करें. आई मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान रखें:
15) कंसीलर
आई मेकअप लंबे समय तक टिके, इसके लिए सबसे पहले आई लिड पर कंसीलर लगाएं.
16) कॉम्पैक्ट
उसके बाद लूज़ पाउडर का प्रयोग करें, ताकि कंसीलर सेट हो जाए. इस तरह मेकअप का बेस बन जाएगा और वह लंबे समय तक टिका रहेगा.
17) आई शैडो
अपनी पसंद के अनुसार आई शैडो अप्लाई करें. चाहें तो 2-3 शेड्स को ब्लेंड करके आई मेकअप को और भी आकर्षक बना सकती हैं.
18) आई लाइनर
अब ब्लैक, ब्राउन या मनपसंद शेड का आई लाइनर लगाएं.
19) आई पेंसिल
फिर आई पेंसिल लगाकर उसे ईयर बड से स्मज कर लें. इससे आपको स्मोकी लुक मिलेगा और आंखें बड़ी नज़र आएंगी.
20) मस्कारा
आख़िर में मस्कारा लगाएं. मस्कारा लगाने से पहले आई लैशेज (पलकों) को कर्ल ज़रूर कर लें.
आई मेकअप के लिए स्मार्ट टिप्स:
21) यदि आपकी रंगत गोरी है तो पिंक, पीच, ऑरेंज, मोव जैसे सॉ़फ़्ट शेड्स आपको फ्रेश लुक देंगे.
22) यदि आपके होंठ बहुत पतले हैं तो डार्क शेड की लिपस्टिक न लगाएं. इससे होंठ और पतले नज़र आते हैं, साथ ही डार्क शेड्स हार्श लुक देते हैं.
23) डार्क कॉम्पलेक्शन है तो पिंक, मोव आदि की बजाय अर्दी टोन अप्लाई करें.
24) होंठों को सही शेप देने के लिए लिपस्टिक से एक शेड डार्क लिप लाइनर लगाएं.
कैसे करें आई ब्लश ऑन की शरुआत?
ब्लश अप्लाई करते समय इन बातों का ध्यान रखें:
25) अब चिक बोन को हाईलाइट करने के लिए ब्लशर अप्लाई करें.
26) ब्लशर को चिकबोन से कान की तरफ़ ले जाते हुए अप्लाई करें.
27) इस बात का भी ध्यान रखें कि ब्लशर और लिपस्टिक के शेड्स आपस में मेल खाते हुए हों.
कैसे करें आई लिप मेकअप की शरुआत?
लिप मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान रखें:
28) लिप बाम
लिप मेकअप से पहले होंठों पर लिप बाम या मॉइश्चराइज़र लगाएं.
29) कंसीलर
लिप मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, इसके लिए सबसे पहले होंठों पर प्राइमर कोट लगाएं. इसके बाद कंसीलर लगाएं, ताकि होंठ सॉफ्ट दिखें व लिप मेकअप एकसार हो जाए.
30) लिप लाइनर
इसके बाद होंठों को लिप लाइनर से आउटलाइन कर लें.
31) लिपस्टिक
होंठों को आउटलाइन देने के बाद ब्रश की सहायता से लिपस्टिक अप्लाई करें.
32) लिप ग्लॉस
आख़िर में लिप ग्लॉस अप्लाई करके लिप मेकअप को फाइनल टच दें.
लिप मेकअप के लिए स्मार्ट टिप्स:
33) यदि आपकी रंगत गोरी है तो पिंक, पीच, ऑरेंज, मोव जैसे सॉ़फ़्ट शेड्स आपको फ्रेश लुक देंगे.
34) यदि आपके होंठ बहुत पतले हैं तो डार्क शेड की लिपस्टिक न लगाएं. इससे होंठ और पतले नज़र आते हैं, साथ ही डार्क शेड्स हार्श लुक देते हैं.
35) डार्क कॉम्पलेक्शन है तो पिंक, मोव आदि की बजाय अर्दी टोन अप्लाई करें.
36) होंठों को सही शेप देने के लिए लिपस्टिक से एक शेड डार्क लिप लाइनर लगाएं.