म्यूजिक सेंसेशन नेहा कक्कड़ हाल ही में दुल्हन बनी हैं और अपने लव ऑफ लाइफ रोहनप्रीत सिंह के साथ फिलहाल दुबई में हनीमून पर हैं. नेहा कक्कड़ की पति रोहनप्रीत के साथ ये पहली दीवाली है और इस ख़ास मौके पर नेहा ने दुबई से दिवाली की फोटोज़ शेयर की हैं.
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने हाल ही में शादी की है और इस समय नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साथ दुबई में हनीमून पीरियड एंजॉय कर रही हैं. शादी के बाद नेहा की पति के साथ ये पहली दिवाली है. नेहा और रोहनप्रीत ने दिवाली का पर्व दुबई में ही सेलिब्रेट किया है. सेल्फी क्विन नेहा कक्कड़ ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस फोटो में नेहा ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ और रोहनप्रीत ने पिंक कुर्ता और व्हाइट पजामा पहना हुआ है.
सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते हुए नेहा ने लिखा है, 'हमारी साथ में पहली दिवाली और सबसे खास भी. सभी को हैप्पी दिवाली, ईश्वर आप सभी की रक्षा करें #NehuPreet. ख़ास बात ये है कि इन फोटोज पर रोहनप्रीत सिंह ने कॉमेंट कर लिखा है, 'मेरा नोना नोना पुट्ट सोना सोना बाबू.' नेहा और रोहनप्रीत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक फोटो में रोहनप्रीत अपनी बीवी नेहा को किस करते नजर आ रहे हैं और फोटो में दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं.
हाल ही में नेहा कक्कड़ और राहनप्रीत सिंह ने दुबई से अपनी हनीमून की कई फोटोज़ भी शेयर की हैं.एक फोटो में दोनों रोमांटिक कैंडल लाइड डिनर करते नजर आ रहे हैं. नेहा ने अपने होटल रूम का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और ये वीडियो भी वायरल हुआ है.