Close

हैप्पी बर्थ डे मीनाक्षी शेषाद्रि, अब कुछ ऐसी दिखती हैं मीनाक्षी (Happy Birthday Meenakshi Sheshadri, unseen pictures of her)

दामिनी, घायल, हीरो, घातक जैसी दमदार फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली ऐक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि( Meenakshi Sheshadri) हो गई हैं 52 साल की. मीनाक्षी ने बॉलीवुड से दूर अपनी एक अलग दुनिया बना ली है. बॉलीवुड छोड़ने के बाद उन्होंने दोबारा इसकी तरफ नहीं देखा. उनके फैन्स के मन में उनकी वही पुरानी वाली छवि थी, लेकिन जब कुछ साल पहले मीनाक्षी ऋषि कपूर से मिलने उनके घर पहुंचीं, तो हर कोई उन्हें देखकर दंग रह गया था. उम्र के निशां उनके चेहरे पर साफ़ नज़र आ रहे थे. दरअसल, साल 1995 में बैंकर हरीश मैसूर से शादी करने के बाद मीनाक्षी यूएस शिफ्ट हो गईं और फैमिली व अपने क्लासिकल डांस अकैडमी को संभालने में लग गईं. मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से मीनाक्षी को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे.  आइए, देखते हैं उनके कुछ अनदेखे पिक्चर्स. साल 1981 में मीनाक्षी ने 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का ख़िताब जीता था. Meenakshi sheshadri ऋषि कपूर के साथ मीनाक्षी की इस फोटो ने सबको चौंका दिया था. images (2)अपने परिवार के साथ मीनाक्षी. a101180f98e8c1bf21a049dbc9774351 d6b30c6d7425380fb5afb593ac330f0f Meenakshi sheshadri missing-files-meenakshi-seshadri-528331fd92dd7 यूएस में अपना डांस स्कूल चलाती हैं मीनाक्षी. missing-files-meenakshi-seshadri-52833202b69e4 missing-files-meenakshi-seshadri-528331f2d6c06      

Share this article