काजल अग्रवाल इन दिनों अपने हनीमून पर हैं और वो मालदीव के खूबसूरत नज़ारों का मज़ा भी ले रही हैं और पति गौतम के साथ खुलकर रोमांस भी कर रही हैं. इतना ही नहीं काजल कई तस्वीरें फैंस के साथ भी शेयर कर रही हैं ताकि वो भी मालदीव की ख़ूबसूरती में क़ैद हो जाएं!
हाल ही में काजल ने जो पिक्स शेयर की उनमें बेहद ही सुंदर नजारा देखने को मिला. काजल ने अपने अंडरवॉटर बेडरूम की तस्वीरें शेयर कीं. पानी के अंदर बना उनका बेडरूम बहुत ही आलीशान है और वो चारों तरफ़ मछलियों से घिरी हैं. काजल ने लिखा भी है कि ये मुझे देख रही हैं या मैं इन्हें!
आप भी देखें उनके इस ड़्रीमी हनीमून की तस्वीरें!
इसमें काजल थोड़ा फिटनेस और वर्कआउट की प्रैक्टिस करने की कोशिश में हैं ताकि हनीमून की ख़ुशी में सेहत नज़रअंदाज़ ना हो जाए! एक फ़ैन ने तो काजल ke कैप्शन और पिक पर कमेंट करते हुए इसे मर्मेड योगा बताया है!