- 4 कप पका हुआ चावल
- 3 टीस्पून बारीक़ लंबाई में कटे लहसुन
- 8-10 सूखी लाल मिर्च
- 2 टीस्पून तेल, 1/4 कप ऑलिव ऑयल
- 3 टीस्पून मिक्स हर्ब
- नमक स्वादानुसार
- लहसुन को तेल में तलकर अलग रख दें.
- बचे हुए तेल में मिक्स हर्ब मिलाकर आंच से उतार लें.
- पैन में 2 टीस्पून ऑयल गरम करके साबूत लाल मिर्च भून लें.
- चावल, नमक, तला हुआ लहसुन और तला हुआ मिक्स हर्ब मिलाकर गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied