आज कंगना रनौत के भाई अक्षत की शादी है. भाई की शादी से जुड़े हर रस्म, हर लम्हे का परिवार के साथ वे ख़ूब लुत्फ़ उठा रही हैं. हर ख़ूबसूरत पल को कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है. फिर चाहे हल्दी की रस्म हो या मेहंदी की. अपनी बहन रंगोली के साथ मेहंदी सेरेमनी पर उनके नृत्य को फैन्स ने काफ़ी पसंद किया. राजस्थानी गीत-संगीत पर दोनों बहनें जमकर नाची थीं.
इसमें कोई दो राय नहीं कि कंगना रनौत अपने भाई अक्षत की शादी ख़ूब एंजॉय कर रही हैं. यह डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर में हो रही है. आइए, कंगना के भाई, परिवार और रस्मों से जुड़ें ख़ूबसूरत तस्वीरों को देखते हैं.
कंगना रनौत की हर अदा पर आप हो जाएंगे फ़िदा.. देखें कंगना के भाई की शादी की ख़ूबसूरत तस्वीरें… (Kangana Ranaut’s Brother Wedding.. See Inside Photos…)
Link Copied