Close

11 टीवी एक्ट्रेसेस जिन्होंने अपने से कम उम्र के पुरुष से रचाई शादी !(11 Famous TV Actresses Who Married Younger Men)



1. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत

Neha Kakkar and Rohanpreet

इंडियन आइडियल की जज और फेमस बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में अपने ड्रीमबॉय पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं और फिलहाल दोनों दुबई में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. नेहा रोहनप्रीत से 7 साल बड़ी हैं, लेकिन उम्र का ये फासला उन्हें नज़दीक आने से रोक नहीं पाया. एक म्यूजिक वीडियो के दौरान दोनों मिले, उनमें प्यार हुआ और सात फेरे लेकर दोनों एक मजबूत रिश्ते में भी बंध गए.

2. गौहर खान-ज़ैद दरबार

Gauhar Khan-Zaid Darbar

गौहर खान और जैद दरबार लम्बे समय तक डेट करने के बाद हाल ही में सगाई की है और जल्दी ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. गौहर ज़ैद से 11 साल बड़ी हैं, लेकिन न तो गौहर को इस बात से कोई फर्क पड़ता है और न ज़ैद को. ज़ैद को कई बार कह चुके हैं कि उम्र उनके लिए बस इन नम्बर है और वो उम्र को नम्बर के हिसाब से नहीं देखते. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौहर खान और जैद दरबार अगले महीने 24 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

3. युविका चौधरी और प्रिंस नरुला

Yuvika Chaudhary and Prince Narula

युविका चौधरी और प्रिंस नरुला हैपिली मैरिड कपल हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. फिलहाल दोनों लॉकडाउन में एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि प्रिंस नरुला युविका से सात साल छोटे हैं. प्रिंस-युविका की उम्र के बीच 7 साल का अंतर है. जहां प्रिंस 29 साल के हैं तो वहीं युविका 36 साल की हैं, लेकिन कहते हैं न प्यार में उम्र की सीमा नहीं होती, तो ये दोनों भी उम्र के अंतर के बावजूद एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं.


4. भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया

Bharti Singh and Harsh Limbachia

टेलीविजन के सबसे मशहूर कॉमेडियन में से एक भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. भारती ने हर्ष से 3 दिसंबर 2017 में शादी की थी. हर्ष कॉमेडी कॉमेडी शोज के लेखक रहे हैं और शो के सेट पर ही दोनों मिले थे. दोनों 2014 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. आपको बता दें कि भारती सिंह भी हर्ष लिम्बाचिया से 8 साल बड़ी हैं.

5. कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह

Krishna Abhishek and Kashmirira Shah

टीवी के फेमस कपल कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह का रिलेशनशिप रोलर कोस्टर की तरह रहा. दोनों फ़िल्म 'और पप्पू पास हो गया' की शूटिंग के दौरान मिले और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. इस जोड़ी ने 2013 में सीक्रेट शादी की थी. कश्मीरा की ये दूसरी शादी है और वो कृष्णा से 2 साल बड़ी हैं. पर एक इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा था कि वो कश्मीरा से इतना प्यार करते हैं कि उनकी एज उनके लिए कोई मैटर नहीं करती.

6. करणवीर बोहरा-टीजे

Karanvir Bohra-TJ

करणवीर बोहरा इन दिनों वाइफ टीजे के साथ लॉकडाउन को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. टीजे प्रेग्नेंट हैं और करणवीर बच्चों की देखभाल और घर के काम में अपनी वाइफ की खूब मदद कर रहे हैं. आपको बता दें कि करणवीर अपनी पत्नी टीजे सिद्धू से दो साल छोटे हैं.

7. अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी

Archana Puran Singh and Parmeet Sethi

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी टीवी के आइडल कपल में से एक हैं. अर्चना न सिर्फ परमीत से उम्र में सात साल बड़ी हैं, बल्कि वह उनसे बड़ी स्टार भी रही हैं. बावजूद इसके इस कपल के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है. चार साल लिव इन में रहने के बाद साल 1992 में दोनों ने शादी कर ली थी.

8. किश्वर मर्चेंट और सुयश राय

Kishwar Merchant and Suyash Rai

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट और सुयश राय टीवी की मशहूर जोड़ियों में से एक है. इस कपल ने 16 दिसंबर 2016 को शादी की थी. दोनों ने कई साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की थी. सुयश किश्वर मर्चेंट से 8 साल छोटे हैं, दोनों अलग- अलग धर्म के हैं. सुयश हिंदू है तो किश्वर मुस्लिम, लेकिन इस कपल ने प्यार में ना धर्म और ना ही उम्र के आड़े आने दिया. 

9. गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी

gautam rode aur pankhudi avasthi

गौतम और पंखुड़ी टीवी शो 'सूर्यपुत्र कर्ण' के सेट पर मिले थे और इसी शो की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. दोनों की उम्र में 14 साल का अंतर है, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते के बीच उम्र को नहीं आने दिया. काफी समय तक डेट करने के बाद आखिर दोनों ने सात फेरे ले लिए और खुशहाल लाइफ बिता रहे हैं.


10. मोहित सहगल और सनाया ईरानी

Mohit Sehgal and Sanaya Irani

टीवी टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल मोहित सहगल और सनाया ईरानी की शादी साल 2016 में हुई थी. सनाया मोहित से दो साल बड़ी हैं. सात साल तक डेट करने के बाद इस कपल ने साल 2016 में शादी की थी.

11. जय भानुशाली और माही विज

Jai Bhanushali and Mahi Vij

टेलीविजन के पॉपुलर कपल्स में से एक जय भानुशाली और माही विज एक पार्टी में मिले थे. दोनों ने नवंबर 2011 में शादी कर ली थी. माही उम्र में जय से दो साल बड़ी हैं, लेकिन दोनों हैप्पीली मैरिड कपल हैं. वे तीन बच्चों के मम्मी पापा हैं. इन्होंने दो बच्चे एडॉप्ट किए हैं.

Share this article