बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन अपनी ज़िंदगी अपनी शर्तों पर जीती हैं और ये बात उन्हें अन्य अभिनेत्रियों से ख़ास और अलग बनाती है. रवीना टंडन किसी से नहीं डरतीं. उन्हें जो सही लगता है, उसे बेबाक होकर बोल देती हैं. आज रवीना के जन्मदिन पर हम आपको उनके बारे में ऐसी 5 दिलचस्प बातें बता रहे हैं, जो आप नहीं जानते होंगे.
1) रवीना टंडन ने शादी से पहले ही दो बच्चियों को गोद लिया था, उनका पूरा खर्च वो खुद उठाती थी, अब उन दोनों लड़कियों की शादी हो चुकी है, इसके बाद उन्होने फिल्म डिस्टीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे हैं, यानी रवीना कुल 4 बच्चों की मां हैं.
2) रवीना टंडन गलत बात और गलत हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाती. एक बार रवीना टंडन ने अपने पति की पहली पत्नी नताशा पर शराब से भरा हुआ ग्लास फेंक दिया था. रवीना ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उनके पति की पहली पत्नी नताशा उनके साथ बैठकर उनसे बात कर रही थी.
3) रवीना टंडन ने ‘पिंकविला’ वेबसाइट के साथ हुई ख़ास बातचीत में बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई बताते हुए कहा था, “इंडस्ट्री में लोग मुझे एरोगेंट कहते थे, मेरा कोई गॉडफादर नहीं था. मैं किसी कैम्प का हिस्सा नहीं बनी थी. कोई भी हीरो मुझे प्रमोट नहीं करता था. मैं किसी हीरो के साथ नहीं सोई. मैं किसी हीरो के कहने पर नहीं चलती थी कि जब वो चाहे तब मैं हंसूं, जब वो बैठने को कहे तब मैं बैठूं.”
4) ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने जब सिनेमाजगत को छोड़ने का फैसला किया, तो जायरा वसीम के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने पर रवीना ने पहले उनके फैसले के खिलाफ ट्वीट किया और बाद में उसे डिलीट कर माफी मांगी. जायरा के पोस्ट के बाद रवीना ने ट्वीट किया था, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता अगर वो लोग जिन्होंने महज 2 फिल्मों में काम किया है, इस इंडस्ट्री के प्रति कृतज्ञता महसूस नहीं करते हैं कि उन्हें यहां क्या-क्या मिला है. उम्मीद करिए कि वो शांति के साथ यहां से निकल जाएं और अपने उल्टे रास्तों पर चलने वाली सोच को खुद तक ही सीमित रखें.’
5) कोरोना वायरस को लेकर रवीना टंडन ने चीन को करारा जवाब दिया था. आपको याद होगा कि कोरोना वायरस को लेकर शुरुआत में ये ख़बरें आई थीं कि इसकी शुरुआत चमगादड़ या इसी तरह के किसी जीव के कारण हुआ था, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी. खबरों के अनुसार, चीन के मीट मार्केट में चमगादड़, मगरमच्छ, मेंढक, कुत्ते, बिल्ली आदि का मांस मिलता है. चीन की खानपान की आदतें कई लोगों को पसंद नहीं हैं. रवीना को चीन की खानपान की आदतें बिल्कुल पसंद नहीं हैं. ऐसे में रवीना टंडन ने ट्वीट करके चीन की जमकर बुराई की. रवीना टंडन ने ट्वीट करके लिखा- “इंसानों ने अपने हिस्से के सबक नहीं सीखे, हालांकि इसकी बहुत बड़ी कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ी है. उसने एक बार फिर अपनी बर्बर प्रथाओं की तरफ रुख़ किया है. दुनिया में चीन पशुओं के साथ दुर्व्यवहार और वन्यजीव अपराध के लिए सबसे बदतर देश है.”
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 90 के दशक के 10 रोमांटिक गाने, आपको इनमें से कौन-सा गाना पसंद है? (10 Romantic Bollywood Songs Of 90’s)
फैन्स की खिंचाई भी करती हैं रवीना टंडन
एक बार जब रवीना टंडन के एक फैन ने उन्हें भी मैरिज प्रपोज़ल दिया था, तो रवीना ने बड़ा क्यूट सा जवाब दिया था. उनके फैन ने जब पूछा था कि क्या आप मुझसे शादी करोगी, तो रवीना ने बड़ा ही मज़ेदार जवाब दिया, ‘सॉरी यार, आपने पूछने में 13 साल देर कर दी.’