Close

5 स्मार्ट होम डेकोरेशन टिप्स न्यूली मैरिड कपल्स के लिए (5 smart home decoration tips for newly wed couples)

home decoration नया रिश्ता, नई शुरुआत और नया घर... शादी के बाद आए इस बदलाव के बीच अपने ड्रीम होम को सजाना कोई आसान काम नहीं है. पति-पत्नी की पसंद एक जैसी हो ये ज़रूरी नहीं. ऐसे में कॉमन कलर से लेकर डेकोर एक्सेसरीज़ सिलेक्ट करना बहुत मुश्किल हो जाता है. एक पार्टनर को लाइट कलर पसंद आता है, तो दूसरे को डार्क शेड. कई कपल्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें समझ नहीं आता कि होम डेकोरेशन की शुरुआत कैसे की जाए? आपकी परेशानी दूर करने के लिए मेरी सहेली लेकर आई है होम डेकोर से जुड़ी गाइडलाइन.   पहले बजट तय करें आजकल घर सजाना काफ़ी महंगा सौदा है, इसलिए पहले दोनों मिलकर ये देख लें कि आपका बजट कितना है? क्या इतने बजट में पूरे घर को सजाया जा सकता है? यदि नहीं, तो घर के उस ख़ास हिस्से को डेकोरेट करें, जहां आप दोनों ज़्यादा समय बिताते हैं. बेहतर होगा कि आप अपने बेडरूम को अपने हिसाब से सजाएं, लेकिन ध्यान रहे कि इसमें पार्टनर की पसंद भी शामिल हो, जैसे यदि कलर आपकी पसंद का है, तो डेकोर एक्सेसरीज़ पार्टनर की पसंद की रखें.   shutterstock_393407563 कॉमन कलर स्कीम सिलेक्ट करें यदि आप पूरे घर को सजाने की सोच रहे हैं, तो पहले दोनों मिलकर कोई कॉमन कलर स्कीम सिलेक्ट करें. हो सकता है कि दोनों को अलग-अलग शेड पसंद आएं, ऐसे में आप बीच का रास्ता निकालते हुए दोनों कलर को मिक्स करके यूज़ कर सकते हैं. इन दिनों घर की एक दीवार डार्क और बाकी लाइट कलर से पेंट करवाने का ट्रेंड है, लेकिन कलर कॉम्बिनेशन करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले लें.   shutterstock_9161470 सोच-समझकर सिलेक्ट करें फर्नीचर यदि आप घर को विंटेज लुक देना चाहते हैं, तो वुडन बेस्ड फर्नीचर आपके लिए बेस्ट है. यदि मॉडर्न लुक देना चाहते हैं, तो आयरन फर्नीचर का चुनाव करें. आजकल मार्केट में अलग-अलग मटीरियल और डिज़ाइन के ढेरों फर्नीचर हैं. आप अपने कमरे के साइज़ और बजट को देखते हुए अपने लिए बेस्ट फर्नीचर चुनें. फर्नीचर ख़रीदने से पहले अपने लिविंग रूम व बेडरूम का साइज़ ज़रूर ध्यान में रखें.   rsz_shutterstock_166695401 ड्रीम होम का लुक आप अपने आशियाने को ट्रेडिशनल और कंटेम्प्रेरी लुक देने की बजाय दोनों को मिक्स एंड मैच भी कर सकती हैं. आजकल मार्केट में कई ऐसी दुकानें हैं जहां होम डेकोर से जुड़ी ऐसी चीज़ें आसानी से मिल जाती हैं. रग्स और आरामदायक चेयर हर घर की ज़रूरत हैं इसलिए इन्हें ख़रीदना न भूलें.   75 Alexan बेडरूम को दें स्पेशल फील न्यूली मैरिड कपल्स के लिए उनका बेडरूम बहुत ख़ास होता है. कलर, परदे और बेडशीट से लेकर डेकोर एक्सेसरीज़ तक सब कुछ यहां ख़ास होना चाहिए ताकि जब आप बेडरूम में आएं, तो स्पेशल फील करें. बेडरूम में अपनी कोई रोमांटिक फोटो लगाना न भूलें.   shutterstock_129844916 परदा है परदा परदा सिलेक्ट करने के लिए आपको ज़्यादा टाइम और एनर्जी वेस्ट करने की ज़रूरत नहीं है. अपने घर की कलर स्कीम से मैच करता परदा ख़रीदें. यदि दीवारों पर लाइट कलर है, तो डार्क कलर का परदा चुनें और यदि दीवार पर डार्क शेड है, तो परदे का कलर लाइट रखें.

- कंचन सिंह

Share this article