आज हम आपको मिलवा रहे हैं बॉलीवुड के उन सुपरस्टार से जिनके पास अपने खुद के प्राइवेट जेट. जब भी वे फैमिली के साथ घूमने के लिए जाते हैं, तो इन प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं. तो चलिए एक नज़र डालते हैं इन पर-
अक्षय कुमार
बॉलीवुड में खिलाडी कुमार के नाम से पॉपुलर अक्षय कुमार उन सुपर स्टार्स में से एक हैं, जिनके पास अपना प्राइवेट जेट है.
जिसकी कीमत लगभग 260 करोड़ रुपये हैं. जब अक्षय फिल्मों के प्रमोशन और विदेश में शूटिंग के लिए जाते हैं या फिर फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने के लिए फॉरेन जाते हैं, तो इसी से जाते हैं.
अजय देवगन
मसेराती क्वाट्रोपोर्ट, बीएमडब्ल्यू जेड4 और ऑडी ए5 स्पोर्टबैक जैसी लग्जरी गाड़ियों के शौक़ीन अजय देवगन के पास अपना खुद का प्राइवेट जेट है.
उनका एयरक्राप्ट सिक्स सीटर हॉकर 800 है. सूत्रों के अनुसार, वे बॉलीवुड के पहले स्टार हैं, जिमके पास अपना सिक्स सीटर प्राइवेट जेट है.
प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल सेंसेशनल बन चुकी प्रियंका चोपड़ा के पास अपना प्राइवेट जेट है. जब उनके पास समय की कमी होती है, तो प्रियंका अक्सर अपने प्राइवेट जेट का यूज़ करती हैं. वैसे अमेरिका और भारत आनेजाने के लिए प्रियंका ज्यादातर अपने जेट का इस्तेमाल करती है.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने प्राइवेट जेट की अनेक तस्वीरें सोशल मीडिया पे शेयर कीं हैं.
अमिताभ बच्चन जब भी फैमिली के साथ फॉरेन टूर पर जाते हैं, तो इस प्राइवेट जेट में जाते हैं
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पास भी अपना प्राइवेट जेट है. जब शिल्पा अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने फॉरेन जाती हैं, तो इस जेट में जाती हैं.
शाहरुख खान
बादशाह खान का लाइफ स्टाइल उनके किंग साइज लाइफ को बयां करता है. उनके पास भी अपना प्राइवेट जेट है. साल 2016 में अपने एक इंटरव्यू में शाहरुख़ खान ने कहा थी कि मैं प्लेन खरीदना चाहता हूं, पर अभी मेरे पास पैसा नहीं है. आज उनके पास अपना खुद का प्राइवेट जेट है.
माधुरी दीक्षित
90 के दशक की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक माधुरी दीक्षित है. डॉ. श्री राम नेने से शादी करके अमेरिका बस गई थीं, लेकिन कुछ साल अमरीका में रहने के बाद दोबारा इंडिया लौट आई. माधुरी भी लक्ज़री लाइफ की शौक़ीन हैं. उनके पास खुद का जेट है और फैमिली के साथ विदेश जाने के लिए जेट का इस्तमाल करती हैं.
सैफ अली खान
छोटे नवाब सैफ अली खान के पास भी अपना पर्सनल जेट है. पत्नी करीना सहित फैमिली के साथ घूमने जाने के लिए इस जेट का इस्तेमाल करते हैं.
सनी लियोन
बॉलीवुड सुपरस्टार्स पास ही नहीं, सनी लियोन के पास अपना खुद का पर्सनल जेट है. एक था जब सनी मुंबई में घर लेने केलिए संघर्ष कर रही थी, लेकिन आज उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने बहुत कम समय में अपने लिए पर्सनल जेट खरीद लिया। जब भी वे अपने पैट के साथ जेट से ट्रैवेल करती हैं, तो उसकी फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.