Close

बॉलीवुड के इन सुपर स्टार्स के पास अपने खुद के प्राइवेट जेट, जाने कौन हैं ये? (10 Bollywood Super Stars Who Own Private Jets)

आज हम आपको मिलवा रहे हैं बॉलीवुड के उन सुपरस्टार से जिनके पास अपने खुद के प्राइवेट जेट. जब भी वे फैमिली के साथ घूमने के लिए जाते हैं, तो इन प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं. तो चलिए एक नज़र डालते हैं इन पर-

अक्षय कुमार

Akshay Kumar

बॉलीवुड में खिलाडी कुमार के नाम से पॉपुलर अक्षय कुमार उन सुपर स्टार्स में से एक हैं, जिनके पास अपना प्राइवेट जेट है.

Akshay Kumar

जिसकी कीमत लगभग 260 करोड़ रुपये हैं. जब अक्षय फिल्मों के प्रमोशन और विदेश में शूटिंग के लिए जाते हैं या फिर फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने के लिए फॉरेन जाते हैं, तो इसी से जाते हैं.

अजय देवगन 

Ajay Devgn

मसेराती क्वाट्रोपोर्ट, बीएमडब्ल्यू जेड4 और ऑडी ए5 स्पोर्टबैक जैसी लग्जरी गाड़ियों के शौक़ीन अजय देवगन के पास अपना खुद का प्राइवेट जेट है.

Ajay Devgn

उनका एयरक्राप्ट सिक्स सीटर हॉकर 800 है. सूत्रों के अनुसार, वे बॉलीवुड के पहले स्टार हैं, जिमके पास अपना सिक्स सीटर प्राइवेट जेट है.

प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra

ग्लोबल सेंसेशनल बन चुकी प्रियंका चोपड़ा के पास अपना प्राइवेट जेट है. जब उनके पास समय की कमी  होती है, तो प्रियंका अक्सर अपने प्राइवेट जेट का यूज़  करती हैं. वैसे अमेरिका और भारत आनेजाने के लिए प्रियंका ज्यादातर अपने जेट का इस्तेमाल करती है.

अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने प्राइवेट जेट की अनेक तस्वीरें  सोशल मीडिया पे शेयर कीं हैं.

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन जब भी फैमिली के साथ फॉरेन टूर पर जाते हैं, तो इस प्राइवेट जेट में जाते हैं

शिल्पा शेट्टी

Shilpa shetty

बॉलीवुड  की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पास भी अपना  प्राइवेट जेट है. जब शिल्पा अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने  फॉरेन जाती हैं, तो इस जेट में जाती हैं.

शाहरुख खान

Shahrukh Khan

बादशाह खान का लाइफ स्टाइल उनके किंग साइज लाइफ को बयां करता है. उनके पास भी अपना प्राइवेट जेट है. साल 2016 में अपने एक इंटरव्यू में शाहरुख़ खान ने कहा थी कि मैं प्लेन खरीदना चाहता हूं, पर अभी मेरे पास पैसा नहीं है. आज उनके पास अपना खुद का प्राइवेट जेट है.

माधुरी दीक्षित

Madhuri Dixit

90 के दशक की सबसे सफल एक्ट्रेसेस  में से एक माधुरी दीक्षित है. डॉ. श्री राम नेने से शादी करके अमेरिका बस गई थीं, लेकिन कुछ साल अमरीका में रहने के बाद दोबारा इंडिया लौट आई. माधुरी भी लक्ज़री लाइफ की शौक़ीन हैं. उनके पास खुद का जेट है और फैमिली के साथ विदेश जाने के लिए जेट का इस्तमाल करती  हैं.

सैफ अली खान

Saif Ali Khan

छोटे नवाब सैफ अली खान  के पास भी अपना पर्सनल जेट है. पत्नी करीना सहित फैमिली के साथ घूमने जाने के लिए इस जेट का इस्तेमाल करते हैं.

सनी लियोन

sunny Leone

बॉलीवुड सुपरस्टार्स पास ही नहीं, सनी लियोन के पास अपना खुद का पर्सनल जेट है. एक था जब सनी मुंबई में घर लेने केलिए संघर्ष कर रही थी, लेकिन आज उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने बहुत कम समय में अपने लिए पर्सनल जेट खरीद लिया। जब भी वे अपने पैट के साथ जेट से ट्रैवेल करती हैं, तो उसकी फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

और भी पढ़ें: फोटोग्राफर्स से इतनी क्यों परेशान हुईं दीपिका पादुकोण कि कार से बाहर निकलकर दे डाली लीगल एक्शन की धमकी! (Deepika Padukone Threatens Photographers To Take Legal Action)

Share this article