- 200 ग्राम मिल्क पाउडर
- आधा-आधा कप शक्कर पाउडर और दूध
- 1 टीस्पून देसी घी, आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- थोड़ा-सा पिस्ता (कटा हुआ)
- पैन में घी गरम करके शक्कर और दूध डालकर तेज़ी से चलाते हुए शक्कर पिघलाएं.
- शक्कर के पिघलने पर धीरे-धीरे मिल्क पाउडर मिलाएं, लगातार चलाते रहें, ताकि गांठें न रहें. मिल्क पाउडर थोड़ा-थोड़ा करके डालें और चलाते रहें.
- पैन के मिक्सचर छोड़ने पर इलायची पाउडर मिलाएं.
- 1-2 मिनट बाद मिक्सचर एकसार हो जाए, तो आंच से उतार लें.
- ठंडा होने पर हाथों को चिकना करके मिक्सचर को मसल लें. तब तक मसलें, जब तक मिक्सचर चिकना न हो जाए. हाथों को दोबारा चिकना करें और छोटे-छोटे पेड़े बनाएं.
- पिस्ते से सजाकर सर्व करें.
Link Copied