पूनम पांडे के बाद अब मिलिंद सोमन पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज हो गया है. मिलिंद सोमन अपने बर्थडे के दिन पर गोवा के एक बीच पर बिना कपड़ों के दौड़ रहे थे. मिलिंद सोमन ने अपनी न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की, जिसके चलते अब उन पर केस दर्ज किया गया है. ये है पूरा मामला…
बिना कपड़ों के गोवा बीच पर दौड़ते नज़र आए मिलिंद सोमन
मॉडल, एक्टर और फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन के लाखों फैन्स हैं. 55 साल की उम्र में भी मिलिंद सोमन की फिटनेस लाजवाब है. लेकिन फिटनेस के इसी फितूर ने अब मिलिंद के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. मिलिंद सोमन के खिलाफ अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. मिलिंद सोमन ने अपने जन्मदिन यानी 4 नवंबर को सोशल मीडिया पर अपनी एक न्यूड फोटो शेयर की थी, जिसमें वो गोवा के एक बीच पर बिना कपड़ों के भागते नज़र आ रहे हैं. इस फोटो पर मिलिंद सोमन ने कैप्शन लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे टु मी.' इस न्यूड फोटो पर लोगों ने कमेंट करके मिलिंद का मज़ाक उड़ाया और कई लोगों ने आपत्ति भी जताई.
न्यूज एजेंसी एनआई के अनुसार, सोशल मीडिया पर न्यूड तस्वीर साझा करने के आरोप में मिलिंद सोमन पर आईपीसी की धारा 294 और धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है.
इससे पहले भी बिना कपड़ों के नज़र आ चुके हैं मिलिंद सोमन
हालांकि ये कोई पहला मौक़ा नहीं है जब मिलिंद इस तरह बिना कपड़ों के नज़र आए. इससे पहले भी मिलिंद सोमन की न्यूड तस्वीरें चर्चा में रही हैं, खासकर टफ़ शूज के एड में मिलिंद और उनकी गर्लफ्रेंड मधु सप्रे की न्यूड फोटो.
मिलिंद सोमन से पहले पूनम पांडे भी पर दर्ज हो चुका है केस
मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे पर भी केस दर्ज हो चुका है. हाल ही में पूनम पांडेय और उनके पति सैम को गोवा पुलिस ने अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पूनम पर आरोप था कि उन्होंने गोवा सरकार के जल संसाधन विभाग की प्रॉपर्टी में अश्लील वीडियो किया है. हालांकि अब पूनम पांडे और उनके पति को कोर्ट से जमानत मिल गई है.