Close

इन 10 बॉलीवुड सेलेब्स की रही अपनी फैमिली से ज़बरदस्त अनबन, किसी ने पिता को भेजी लीगल नोटिस तो किसी ने भाई पर लगाया प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप (10 Bollywood Stars Who Had Bad Relationships With Their Family: Some Sent Legal Notice To Father, Some accused Brother of Snatching Property)


प्रतीक बब्बर ने छोड़ दिया था 'बब्बर' सरनेम

Prateik Babbar

एक्टर पॉलिटिशियन राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक के अपने पिता राज बब्बर के साथ संबंध एक समय अच्छे नहीं रहे थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि बचपन में उनके पिता ने कभी उनका हाल-चाल तक जानने की भी कोशिश नहीं की और हमेशा अपने दूसरे परिवार के साथ बिजी रहे, जिसके बाद प्रतीक ने अपना सरनेम ‘बब्बर’ छोड़ने तक का फैसला कर लिया, ताकि सबको पता चल जाए कि उनके और राज बब्बर के बीच कोई संबंध नहीं है. हालांकि, बाद में जब प्रतीक एक ड्रग केस में फंसे तो राज बब्बर ने ही उन्हें संभाला और इसके बाद दोनों के रिश्ते सुधर गए. 2019 में राज बब्बर ने धूमधाम से प्रतीक की शादी सान्या सागर के साथ की.

अमीषा पटेल ने पिता को भेज दिया था लीगल नोटिस

Amisha Patel

'कहो न प्यार है' और 'गदर' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली अमीषा पटेल के अपने परिवार से उस समय रिश्ते बिगड़ गए जब 2004 में उन्होंने अपने परिवार पर उनकी कमाई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ के हर्जाने का मुकदमा भी दायर कर दिया था. ये लड़ाई तब और बदतर हो गई, जब अमीषा के रिश्ते डायरेक्टर विक्रम भट्ट से जुड़े. अमीषा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, 'मेरे पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि मैं विक्रम से मिलूं या फिर उससे शादी करूं. वो चाहते थे कि मेरी शादी किसी पैसे वाले आदमी से हो. जब मैंने उनसे अपने पैसों के बारे में पूछा तो वो मुझसे झगड़ने लगे. इतना ही नहीं, वो मुझसे मार पीट भी करते थे. आखिर रोज-रोज की पिटाई से तंग आकर मैंने घर छोड़ दिया.'

कंगना रनौत के मेडिकल की पढ़ाई छोड़ने पर उनके पिता ने पिटाई कर दी थी

Kangana Ranaut

एक समय था जब कंगना की अपने पिता अमरदीप रनौत से बिलकुल नहीं बनती थी. दरअसल कंगना मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं, जबकि लेकिन पिता उन्हें डॉक्टर बनाने चाहते थे. उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई के लिए कंगना का एडमिशन भी चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल में करा दिया था. लेकिन कंगना को मॉडलिंग इतनी पसंद थी कि उन्होंने स्कूल जाना ही छोड़ दिया और हॉस्टल से पीजी में शिफ्ट हो गईं. कहते हैं जब कंगना के पिता को ये बात पता चली तो उन्होंने कंगना की पिटाई भी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद कंगना के पिता ने उनसे सालों तक बात नहीं की थी. हालांकि, अब बेटी की सफलता से पिता बेहद खुश हैं.

फैजल खान ने भाई आमिर पर लगाये थे ढेर सारे संगीन आरोप

Aamir Khan


आमिर के भाई फैजल खान से विवाद जगजाहिर है. फैज़ल ने फिल्म 'मेला' से डेब्यू किया था. कुछ फिल्मों में काम करने के बाद फैजल इंडस्ट्री से गायब हो गए और इसका जिम्मेदार उन्होंने आमिर खान को बताया. उनका कहना था कि आमिर ने उन्हें घर में कैद करके रखा था. उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताकर दवाइयां लेने को भी मजबूर किया जाता था. फैजल ने आमिर पर संपत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया था. फैजल द्वारा आमिर पर लगाए गए इन आरोपों ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. हालांकि, आमिर ने अपनी सफाई में कहा था कि फैजल मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे, इस वजह से इस तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि, अब फैजल ठीक हो चुके हैं और आमिर के साथ उनके रिश्ते ठीक हैं.


अमिताभ बच्चन के कभी नहीं रहे भाई अजिताभ से अच्छे रिलेशन

Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के लीजेंड बिग बी की अपने भाई अजिताभ के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग नहीं है. जैसा कि अमूमन होता है, बच्चन फैमिली का कोई विवाद कभी बाहर नहीं आ पाता, तो अजिताभ के साथ खराब रिश्ते की क्या वजह है, ये आजतक कोई नहीं जान पाया, लेकिन ये सच है कि अजिताभ बिग बी के किसी भी फैमिली फंक्शन में कभी नहीं नज़र आते.

पिता ऋषि से अनबन के कारण रणबीर कपूर ने छोड़ दिया था घर

Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर के भी अपने पिता ऋषि कपूर के साथ अनबन ही रही. ये अनबन इतनी बढ़ गई कि रणबीर अपना अलग घर लेकर रहने लगे. बताया जाता है कि ऋषि कपूर उस समय रणबीर और कटरीना के रिश्ते से ज्यादा खुश नहीं थे और रणबीर कटरीना के साथ लिव इन में रहना चाहते थे, इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया था और रणबीर ने घर छोड़कर अलग रहने का फैसला कर लिया था. लेकिन जब ऋषि कपूर को कैंसर का पता चला और वे इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए, तो बेटे रणबीर ने उनका पूरा ख्याल रखा था.

रेखा के पिता ने उन्हें हमेशा इग्नोर किया

rekha

रेखा अपने पिता जेमिनी गणेशन की नाजायज़ औलाद थीं और क्या आप जानते हैं कि जेमिनी ने रेखा को पहचानने से भी इनकार कर दिया था. एक इंटरव्यू में खुद रेखा ने बताया था कि उसके पिता एक बार स्कूल में अपने बच्चों को लेने आये थे, लेकिन वो रेखा के पास से ही गुज़रे, पर उन्होंने ऐसा शो किया कि रेखा को पहचानते ही नहीं. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसे पिता से बेटी के कैसे रिश्ते होंगे.

आशा भोसले की शादी के खिलाफ थी लता मंगेशकर

Asha Bhosle

लीजेंड सिंगर आशा भोसले जैसा कि आप जानते हैं लता मंगेशकर की बहन भी हैं और ज़्यादातर लोग जानते हैं कि लता जी से आशा जी के संबंध कभी बहुत अच्छे नहीं रहे. बताया जाता है कि आशा जी ने परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ शादी करने का फैसला किया था, लता जी उनके इस फैसले से सख्त नाराज़ हुई थीं और ये नाराज़गी उनके रिश्तों में हमेशा बनी रही.

मल्लिका शेरावत के बोल्ड सीन्स से पिता रहे नाराज़

Mallika Sherawat

इस लिस्ट में मल्लिका शेरावत का नाम भी शामिल है. उनकी फैमिली उनसे तब बहुत ज़्यादा नाराज़ हो गयी जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री जॉइन करने का फैसला किया. मल्लिका के बोल्ड फिल्में करने के फैसलों ने बात और बिगाड़ दी, लेकिन समय के साथ अब सब कुछ नार्मल हो गया है.

सुरवीन चावला की फैमिली को नहीं पसन्द था उनका फिल्मों में आना

Surveen Chawla

सुरवीन चावला की फैमिली बिल्कुल नहीं चाहती थी कि वो एक्टिंग को अपना करियर बनाएं. लेकिन पैरेंट्स की इच्छा के खिलाफ सुरवीन ने एक्टिंग को अपना करियर बनाया. फ़िल्म 'हेट स्टोरी 2' के बाद तो सुरवीन के अपनी फैमिली से रिलेशन बहुत बिगड़ गए थे, लेकिन अब उनकी फैमिली में भी धीरे-धीरे सब ठीक हो रहा है.

पिता उदित की पहली शादी से आदित्य थे नाराज़

Aditya Narayan

सिंगर उदित नारायण ने तथाकथित तौर पर एक महिला से अरेंज मैरिज की थी और उसे नेपाल में ही छोड़ दिया था. उससे तलाक लिए बिना ही बाद में उदित नारायण ने दीपा से लव मैरिज की. कहा जाता है कि आदित्य पिता की इस बात से बहुत नाराज रहते थे और इसी कारण उनके सम्बंध भी बिगड़े रहे. खैर अब पिता-पुत्र सब भूल चुके हैं और फिलहाल उदित नारायण बेटे आदित्य की शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

Share this article