मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडेय का विवादों के साथ गहरा नाता है. एक विवाद खत्म नहीं होता है कि दूसरा शुरू हो जाता है. हाल ही में पूनम पांडेय और उनके पति को गोवा पुलिस ने अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने गोवा सरकार के जल संसाधन विभाग की प्रॉपर्टी में अश्लील वीडियो किया है, जो अश्लीलता की श्रेणी में आता है.
जाने क्या है पूरा मामला?
कंट्रोवर्सिअल मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडेय और उनके पति सैम बॉम्बे को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आरोप है उन्होंने गोवा सरकार के वॉटर रिसोर्सेज डिपार्टमेंट के स्वामित्व वाली प्रॉपर्टी पर अश्लील वीडियो बनाया है, जिसे लेकर उन पर एफआईआर दर्ज कराई गई. इस एफआईआरके बारे में कहा गया कि यह वीडियो अश्लीलता की हद में आता है.
दरअसल पूनम पांडेय ने साउथ गोवा के एक डैम पर सेमी न्यूड फोटोशूट और अश्लील वीडियो बनाया है और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. गोवा के स्थानीय लोगों का कहना है कि पूनम पांडेय ने गोवा की पवित्र भूमि का अपमान किया है.
पूनम पांडे को गोवा के अगौडा स्थित एक नामी रेसॉर्ट से गिरफ्तार किया गया. पूनम को 6 नवंबर को कैनाकोना पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए नोटिस भेजा गया था. लेकिन जांच के दौरान पता चला कि पूनम ने मुंबई लौटने के लिए टिकट बुक किया है और वह आज (गुरुवार) को गोवा से निकलने वाली हैं, जिसके बाद उन्हें और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में पता चला है कि 31 अक्टूबर को पूनम और उनके पति ने डैम पर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर आपत्तिजनक वीडियो शूट किए थे.
पूनम पांडे पर गोवा में अश्लील वीडियो शूट कराने का आरोप है. इस बारे में गोवा के कैनाकोना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज़ करवाई गई थी. अश्लील वीडियो मामले में स्थानीय लोगों ने 2 दिन तक विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद गुरुवार को गोवा पुलिस ने एक पुलिस इंस्पेक्टर, दो कॉन्सटेबल और जल संसाधन विभाग के दो गार्ड को निलंबित करने की घोषणा की. इन लोगों पर इस अश्लील फोटोशूट के लिए मदद करने का आरोप है.
गोवा फॉरवर्ड पार्टी की वुमन विंग ने पूनम पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. गोवा फॉरवर्ड पार्टी का आरोप था कि पूनम ने गोवा सरकार के जल संसाधन विभाग की प्रॉपर्टी में एक 'पोर्न' फोटोशूट किया है. इसके अतिरिक्त एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 294 (अश्लीलता) के तहत अश्लील वीडियो शूट करने के लिए भी एफआईआर दर्ज की गई थी.