हेल्दी ब्रेकफास्ट: कैरेट-मूंग दाल पैनकेक (Healthy Breakfast: Carrot-Moong Dal Pancake)
खाने रोज़ नाश्ते में ब्रेड और पराठा खाते हुए बोर हो गए हैं, तो इस बार मज़ा लें कैरेट-मूंग दाल पैनकेक का.कैरेट और मूंग दाल वाले पैनकेक को आप ब्रेकफास्ट में गरम-गरम चाय, अचार और चटनी के साथ खा सकते हैं. ये पैनकेक खाने में इतने स्वादिष्ट और टेस्टी होते हैं कि बार-बार इन्हें बनाना चाहेंगे.
सामग्रीः
1 कप कद्दूकस की हुई गाजर
1 कप मूंग दाल
1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
स्वादानुसार नमक
आवश्यकतानुसार तेल
विधिः
मूंग दाल को 4-5 घंटे भिगोकर मिक्सर में पीस लें.
इसमें अदरक हरी मिर्च का पेस्ट, नमक और कद्दूकस की हुई गाजर मिलाकर घोल तैयार करें.
तवे पर तेल गरम करके चम्मच से घोल फैलाएं.
पलटकर दूसरी तरफ़ से भी सेंक लें.
सुनहरा होने पर आंच से उतारकर चटनी के साथ सर्व करें.