Close

बॉलीवुड और टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने यूं मनाया करवा चौथ, तस्वीरों में देखें (Stunning Photos Of Bollywood And Tv-Actresses Celebrating Karwa-Chauth)

बुधवार  यानि कल 4  नवंबर को करवा चौथ था, बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस ने इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से सेलेब्रेट किया. इस दौरान सेलेब्स ने दुल्हन की तरह तैयार होकर अलग-अलग लुक्स में फोटोज़ खिचवाए और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया. डालते हैं एक नज़र इन तस्वीरों में, देखते हैं कि बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने कैसे मनाया गया करवा चौथ का जश्न –

शिल्पा शेट्टी

Shilpa shetty

करवा चौथ की पूजा करने के लिए शिल्पा शेट्टी हर साल सुनीता कपूर  के घर जाती हैं. इस अवसर पर शिल्पा शेट्टी ने डिज़ाइनर  मसाबा गुप्ता की डिज़ाइनर रेड साड़ी  पहनी  थी. साथ में शिल्पा ने जड़ाऊ नेकपीस पहना था.

काजोल  

Kajol

इस मौके पर काजोल ने प्लेन रेड साड़ी के साथ माथे पर बड़ी रेड बिंदी, हाथों में चूड़ियां और कुंदन का गोल्ड हार पहना था.  कोई हेयर स्टाइल न बनते हुए काजोल ने बालों को खुला रखा था.

नीलम कोठारी

Neelam Kothari

करवा चौथ की पूजा के लिए हर साल नीलम कोठारी सुनीता कपूर के घर जाती हैं. इस मौके पर रेड एंड सिल्वर कलर का डिज़ाइनर सूट पहना था. मेकअप के नाम पर नीलम ने अपने लुक को बहुत सिंपल रखा है.

सुनीता कपूर

Sunita Kapoor

एवरग्रीन हीरो अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर हर साल अपने घर पर करवा चौथ की पूजा आयोजित करती है. इस पूजा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड की अनेक एक्ट्रेसेस जाती है. इस साल भी करवा चौथ की पूजा में शिल्पा शेट्टी, नीलम कोठरी सहित अनेक सेलेब्स शामिल हुईं थी.

रवीना टंडन

Raveena Tandon

इस करवा चौथ पर रवीना ने सुर्ख लाल और गोल्डन कलर का गरारा सूट पहना था। कानों में झुमके, माथे पर बिंदी और मांगटीका, बालों में गजरा, लाल बिंदी लगाए हुए बहुत प्यारी लग रही थी.

बिपाशा बासु

Bipasha Basu

बंगाली ब्यूटी बिपाशा बासु ने भी अपने करवा चौथ की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों में बिपाशा और उनके पति प्यार में डूबे हुए नज़र आ रहे हैं.

नताशा दलाल

Natasha dalaal

नताशा दलाल ने भी अपने मंगतेर वरु धवन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. नताशा भी करवा चौथ की पूजा के लिए अपने होने वाली सास  लाली धवन के साथ सुनीता कपूर के घर गई थी.

अंकिता लोखंडे

Ankita lokhande

पवित्र रिश्ता गर्ल अंकिता लोखंडे की अभी शादी नहीं हुई है, लेकिन अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. रेड कलर की साड़ी पहने हुए इस लुक में अंकिता बहुत प्यारी लग रही थी.

युविका चौधरी

Yuvika Chaudhary


प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी को 2 साल हो गए हैं. इस साल भी युविका अपने पति प्रिंस के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। इस अवसर पर प्रिंस और युविका ने मैचिंग के येलो कलर की ड्रेस पहनी है. इसकी तस्वीर प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और प्रिंस ने भी युविका के लिए चौथ का व्रत रखा था.

देबिना बनर्जी

Debina Banerjee

देबिना बनर्जी ने भी पति गुरमीत के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर व्रत खोले की तस्वीरें शेयर कीं हैं.

काम्या पंजाबी

Kamya Punjabi

काम्या पंजाबी ने पिछले साल शलभ डांग से शादी की थी. यह उनका पहला करवा चौथ था. पति के इस खास अवसर को सेलेब्रेट करने की तस्वीरें स्केल मीडिया पर शेयर की हैं. काम्या ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पूजा के बाद शलभ उन्हें पानी पिला नज़र आ रहे हैं.

किश्वर मर्चेंट

Kishwar Merchant


किश्वर ने इस बार करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं

शेफाली जरीवाला

Shefali jariwala

शेफाली ने भी अपने पति पराग त्यागी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था, जिसकी फोटो उन्होंने इंटरनेट पर शेयर की है.

और भी पढ़ें: टीवी की इन एक्ट्रेसेस पर छाई फेस्टिवल की खुमारी, अपने फेस्टिव लुक से बनाया फैंस को दीवाना (Stunning Festive Looks Of Tv Actresses)

Share this article