बिग बॉस में वीकेंड के वार पर सलमान खान सबकी क्लास लेते हैं और इस बार वो राहुल वैद्य के जान को नेपोटिज़्म पर कही बात पर बोले और खूब बोले.
सलमान ने राहुल से पूछा कि आप इस मुक़ाम तक कैसे पहुंचे, तो राहुल ने अपने माता-पिता के संघर्ष को याद किया. सलमान ने कहा कि अगर आपका बच्चा सिंगर बनना चाहेगा तो क्या आप उसके लिए मेहनत नहीं करोगे?
फिर जान से पूछा कि राहुल और आप में से कौन नामी और बड़ा सिंगर है, तो जान ने कहा कि ज़ाहिर है राहुल है. तब सलमान ने राहुल का रुख़ किया और कहा कि नेपोटिज़्म की बात आपने की तो उस हिसाब से जान के पिता नामी सिंगर हैं तो जान को बड़ा सिंगर होना चाहिए था, जबकि आपके घर में तो कोई सिंगिंग में नहीं है!
सलमान ने शाहरुख़ और अक्षय कुमार का उदाहरण दिया और यह भी कहा कि ऐसे भी स्टार किड्स हैं जो घर बैठे हैं तो यहां सब पब्लिक पर है. आप इंडस्ट्री में और फ़िल्म लाइन में किसी को लोगों पर थोप नहीं सकते. लोग जिसे एक्सेप्ट करते हैं वो ही आगे बढ़ता है, ऐसे में नेपोटिज़्म का सवाल ही कहां!
सलमान ने संजय दत्त, ऋषि कपूर और अजय देवगन का भी उदाहरण दिया कि इन्हें ज़रूर लॉन्च इनके पिता ने किया लेकिन आगे तो ये अपने दम पर बढ़े. अजय के पिता तो एक्शन डायरेक्टर थे लेकिन अजय इतने बड़े स्टार अपने दम पर बने!
सलमान ने आगे कहा कि अंबानी अपना बिज़नेस अपने बच्चों को देंगे या पड़ोसी को देकर जायेंगे? आपके पिता अपना बिज़नेस आपको ही देंगे ना या किसी और को ढूंढ कर उसे सौंपेंगे? अगर माता पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए, उनके सपने पूरे करने के लिए मेहनत करते हैं तो इसमें ग़लत क्या है!
सीधी सी बात है जो बच्चे टैलेंटेड नहीं होते वो पैरेंट्स को कंगाल कर देते हैं और जिनमें टैलेंट होता है उन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता!