Close

‘साथ निभाना साथिया-2’ की कोकिला बेन मोदी यानी रूपल पटेल का सफर होनेवाला है ख़त्म, सामने आई ये वजह! (Rupal Patel Aka Kokilaben Modi To Exit From Saath Nibhana Saathiya-2)

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, पॉपुलर सीरियल 'साथ निभाना साथिया 2' की कोकिलाबेन मोदी अक्का रूपल पटेल इस सीरियल को छोड़ने जा रही है. उन्हें केवल 20 एपिसोड के लिए ही साइन किया गया था.

छोटे परदे का यह शो "साथ निभाना साथिया- 2' पिछले कुछ समय समय दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. यह शो काफी समय से सुर्ख़ियों में भी रहा, जिसका कारण है- शो से जुड़ा एक मीम वीडियो. इस मीम वीडियो "रसोड़े में कौन था..." सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ, जिसके बाद से शो के मेकर्स ने इस शो का दूसरा सीजन टेलीकास्ट करने का फैसला किया, लेकिन खबर है कि इस शो की कोस्टार रूपल पटेल इस सीरियल को छोड़ रही हैं .

फैंस की जानकरी के लिए बता दें कि शो छोड़ने का फैसला रूपल पटेल ने खुद किया है. इस शो के दूसरे सीजन के शुरू होने के समय रूपल पटेल ने शो के मेकर्स से बात की थी कि वे केवल दिनों के लिए शो में दिखाई देंगी. उसके बाद कोकिलाबेन के किरदार ख़त्म कर दिया जाएगा.

Kokilaben Modi

ख़बरों के मताबिक, कोकिला बेन अक्का रूपल पटेल को केवल 20 एपिसोड के लिए ही साइन किया गया था और शो के 20  एपिसोड टेलीकास्ट किया जा चुके हैं, इसलिए अब कोकिला बेन यानि रूपल पटेल का शू से जाना तय है.

Kokilaben Modi

'साथ निभाना साथिया सीजन-1 या  फिर सीजन 2, यह शो हमेशा से फैंस को बहुत पसंद आया  है. यह शो हमेशा से  टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में रहा है. पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला. मेकर्स इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कई. कोकिलाबेन का रोल निभानेवाली रूपल पटेल की एक्टिंग को दर्शक बहुत पसंद करते हैं. जितना प्यार दर्शकों ने इस शो की मेन एक्ट्रेस गोपी बहू को दिया है , उतना प्यार कोकिलाबेन यानि रूपल पटेल को भी मिला, इसलिए मेकर्स ने हर संभव कोशिश की कि शो में देवोलीना भट्टाचार्य और रूपल पटेल जैसे स्टार बने रहें.

Kokilaben Modi

रूपल ने पहले ही मेकर्स को दूसरे सीजन का हिस्सा बनने से मना कर दिया था. लेकिन मेकर्स के बहुत मनाने के बाद  वे दूसरे सीजन में काम करने के लिए तैयार हो गई थीं. उनके बीच अब कॉन्ट्रैक्ट हो गया है. वे अपनी मर्जी से शो छोड़कर जा सकती हैं. शो की टीआरपी बनाए रखने के लिए मेकर्स चाहते हैं कि वे शो में बनी रहे. पर इस बारे में रूपल ने अभी तक कोई ऑफिसियल प्रतिक्रिया नहीं दी है.

अब देखना है कि  मेकर्स कोकिलाबेन को शो में बने रहने के लिए तैयार कर पाते हैं या नहीं. आपकी इस बारे में क्या राय है, कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं.

और भी पढ़े: पिंक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आई करीना कपूर खान, फेस पर दिख रहा है प्रेग्नेंसी ग्लो (Kareena Kapoor Khan Flaunts Baby Bump In Stylish Pink Dress, See Her Pregnancy Glow

Share this article