आखिरकार नेहू दा ब्याह हो गया... सिंगर और जज नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत के संग सात फेरे लेकर सिंह परिवार की बहू बन गई. बीते 24 अक्टूबर को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ नेहा ने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी के बंधन में बंध गईं. नेहा ने प्री वेडिंग फंक्शन्स से लेकर शादी की सभी रस्मों की फोटोज और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर किए. और अब शादी के बाद नेहा मुम्बई भी लौट आई हैं और आते ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना भी नाम बदल लिया है.
अब नेहा कक्कड़ हैं मिसेज सिंह
जैसा कि हमारे यहां की परंपरा है, शादी के बाद पत्नी अपने नाम के साथ अपने पति का भी जोड़ती है. ऐसे में नेहा ने भी रोहनप्रीत के नाम को अपने नाम संग जोड़ लिया है, लेकिन बिल्कुल नए अंदाज में. नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम में हल्का सा बदलाव किया है.
नेहा ने अपना प्रोफाइल नेम तो नेहा कक्कड़ ही रखा है, बस उन्होंने आगे मिसेस सिंह लिख लिया है. आमतौर पर जहां शादी के बाद सोनम कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने अपने नाम के साथ पति का नाम या सरनेम जोड़ा है, वहीं नेहा ने खुद को 'मिसेज सिंह' कहलवाना ज्यादा पसंद करेंगी.
बायो में भी किये बदलाव
नेहा ने इंस्टाग्राम पर न सिर्फ नाम बदला है, बल्कि उन्होंने अपने बायो में भी बदलाव किया है. बायो में नेहा ने रेड हार्ट की इमोजी के साथ लिखा है, 'ब्लेस्ड... सपने को जी रही हूं.'
नेहा का ये नया नाम और नया अंदाज़ उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. दोनों की जोड़ी को फैंस लगातार नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें मिसेज सिंह कहकर पुकार रहे हैं.
लगातार शेयर कर रही हैं शादी की एक्सक्लूसिव फोटोज
नेहा लगातार अपनी शादी की तसवीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. नेहा वेडिंग आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं और रोहनप्रीत के साथ उनकी जोड़ी खूब जम रही है. आप भी देखें न्यूली वेड कपल की कुछ और प्यारी तस्वीरें.
बता दें कि 24 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ ने परिवारवालों और दोस्तों की मौजूदगी में अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली थी. उनके वेडिंग सेलिब्रेशन में उर्वशी रौतेला, उर्वशी ढोलकिया, अवनीत कौर, अखिल, जस्सी लोखा और बानी सांधु समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे.
मुंबई में प्लान कर रहे हैं ग्रैंड रिसेप्शन
खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि जल्द ही नेहा और रोहनप्रीत मुंबई में भी एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन प्लान कर रहे हैं, जिसमें फिल्म और टीवी के कुछ बेहद खास लोगों को इनवाइट किया जाएगा. कोरोना के चलते गेस्ट की लिस्ट थोड़ी छोटी ही रहेगी.