Close

करवा चौथ स्पेशल 5 हेयरस्टाइल: करवा चौथ के दिन अपने आउटफिट के हिसाब से बनाएं ये जूड़ा हेयरस्टाइल (5 Stylish Bun Hairstyles For Karwa Chauth Simplified Step By Step)

करवा चौथ के दिन दुल्हन जैसी सुंदर दिखने के लिए घर पर खुद बनाइए ये स्टाइलिश हेयर स्टाइल. हम आपको ये 5 हेयर स्टाइल्स बनाने की विधि स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं, ताकि आप आसानी से ये हेयर स्टाइल खुद बना सकें. करवा चौथ के दिन ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ये हेयर स्टाइल आप पर बहुत अच्छी लगेगी.

Stylish Bun Hairstyles For Karwa Chauth

1) ट्रेडिशनल ब्राइडल बन

Stylish Bun Hairstyles For Karwa Chauth
  • कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
  • आगे के सेक्शन में बीच में मांग निकालें और दोनों तरफ़ के बालों को हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें.
  • पीछे के बालों की पोनीटेल बनाएं और छोटे-छोटे फिंगर रोल्स बनाकर पिनअप करती जाएं.
  • हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.

2) हाई बन

Stylish Bun Hairstyles
  • कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
  • पीछे के सेक्शन के बालों का हाई बन बना लें.
  • आगे के सेक्शन से बालों का छोटा-छोटा सेक्शन लें.
  • हर सेक्शन को ट्विस्ट करते हुए बन पर लपेटती जाएं.

यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए 5 न्यू इंडियन ब्राइडल हेयर स्टाइल (5 New Indian Bridal Hairstyles Trending This Wedding Season)

3) कर्ली ब्राइडल बन

Stylish Bun Hairstyles
  • ये हेयर स्टाइल कर्ली बालों में आसानी से बनती है. अगर आपके बाल कर्ली नहीं हैं, तो पहले उसे कर्ल कर लें.
  • बीच में मांग निकालकर आगे के बालों को ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें.
  • पीछे के बालों के एक-एक कर्ल को फिंगर रोल बनाते हुए बन शेप में पिनअप करती जाएं.
  • हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.

4) ट्रेंडी ब्रेडेड बन

Stylish Bun Hairstyles
  • आगे-पीछे से बाल छोड़ते हुए टॉप से बाल का एक सेक्शन अलग करें.
  • इसे बैक कॉम्बिंग करते हुए पफ बनाकर पिनअप करें.
  • अब एक कान से फ्रेंच चोटी बनाना शुरू करें और पीछे पफ के पास गोलाई में गूंथते हुए दूसरे कान तक गूंथें.
  • चोटी को पिन से पफ पर सेक्योर कर लें. फूल से डेकोरेट कर लें.

यह भी पढ़ें: 10 पार्टी हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 Easy Party Hairstyles For Every Special Occasion)

5) ट्रेडिशनल ब्रेडेड बन

Stylish Bun Hairstyles
  • साइड में मांग निकालकर एकदम आगे वन साइडेड सागर चोटी बनाएं.
  • साइड बन बनाकर इस चोटी को बन पर रैप करें.
  • दूसरी साइड भी सागर चोटी बनाएं और बन को कवर करते हुए चोटी बनाते जाएं.
  • पिन से बन पर चोटी को सेक्योर कर लें.
  • फूलों से सजाएं.

Share this article