Close

मार्गरिटा पिज़्ज़ा (Margherita Pizza)

Margherita Pizza

मार्गरिटा पिज़्ज़ा (Margherita Pizza)

सामग्री: सॉस के लिए: 5 टमाटर (ब्लांच करके कटे हुए), 1 हरी प्याज़, 1-1 टीस्पूून लहसुन का पेस्ट, ऑरिगेनो, लाल मिर्च पाउडर और राई पाउडर, थोड़ी-सी बेसिल लीव्स (कटी हुई), 2 टीस्पूून कैप्सिको सॉस, 3 टेबलस्पूून टोमैटो सॉस, नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार. अन्य सामग्री: 1 पिज़्ज़ा बेस. टॉपिंग के लिए: ब्लैक ऑलिव्स और शिमला मिर्च (बारीक़ कटे हुए), कॉर्न और कद्दूकस किया हुआ चीज़ (चारों थोड़ी-थोड़ी मात्रा में). विधि: सॉस की सभी सामग्री को मिक्स करके हैंड ब्लेंडर से ब्लेंड कर लें. पैन में डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं. मार्गरिटा सॉस को पिज़्ज़ा बेस में फैलाकर चीज़ बुरकें. प्रीहीट अवन में 200 डिग्री सें. पर चीज़ पिघलने तक बेक करें. टॉपिंग की सामग्री बुरककर सर्व करें.

Share this article