Close

Big Boss 14: कितना कमाते हैं कंटेस्टेंट्स? जानें क्यों बिग बॉस की सबसे महंगी कंटेस्टेंट ने सीधे सलमान खान से ही ले लिया पंगा, दे डाली शो छोड़ने की धमकी! (Bigg Boss 14 Contestants Per Week Fees Revealed And Why Highest Paid Contestant Is Upset with Salman Khan?)

बिग बॉस 14 अब अपने शबाब पर है. तूफ़ानी सीनियर्स को लाकर शो को एक अलग टेस्ट देने की कोशिश की थी और अब सीनियर्स का काम ख़त्म हो चुका है, सारा दारोमदार अब नए कंटेस्टेंट पर ही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तूफ़ानी सीनियर्स से लेकर इन सभी प्रतियोगियों को शो से कितनी कमाई होती है?

चलिए हम बताते हैं...

बात सीनियर्स की करें तो ये सभी दो हफ़्ते वहां रुके जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला को मिले थे पूरे 32 लाख.

हिना खान को 25 लाख

गौहर खान को 20 लाख दिए गए.

Bigg Boss 14 Contestants Per Week Fees Revealed

अब बात बाक़ी सदस्यों की करें तो रुबीना हैं सबसे महंगी कंटेस्टेंट, जिन्हें हर हफ़्ते के लिए 5 लाख दिए जा रहे हैं. वहीं उनके पति अभिनव को डेढ़ लाख मिल रहे हैं.

Bigg Boss 14 Contestants Fees

जैस्मिन भसीन को 3 लाख, सारा को 2 लाख, निशांत को 2 लाख, एजाज़ को 1.8 लाख, पवित्रा पुनिया को डेढ़ लाख, निक्की तंबोली को 1.2 लाख, जान को 80 हज़ार और शहज़ाद को 50 हज़ार हर हफ़्ते के हिसाब से फ़ीस तय की गई थी.

Bigg Boss 14 Contestants Fees

वहीं अब बात करें रुबीना की तो उन्होंने शो छोड़ने की धमकी दी है और बताया जा रहा है कि वो सलमान के कारण ऐसा करना चाहती हैं. रुबीना सलमान से नाराज़ हैं क्योंकि सलमान ने वीकएंड के वार में कुछ ऐसा कह दिया जो रुबीना को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्हें यह काफ़ी अपमानजनक लगा.

Bigg Boss 14 Contestants Fees

सलमान ने रुबीना के पति अभिनव के लिए रुबीना से कहा था कि वो अपना सामान साथ लाई हैं और अपने पति को सामान कहे जाने पर रुबीना ख़फ़ा हो गईं और शो छोड़ने की धमकी देने लगीं, बिग बॉस ने रुबीना को कंफेशन रूम में बुलाकर समझाने की और उनकी बात समझने की कोशिश की और उनको कहा कि सलमान के मज़ाक़ का अंदाज़ था यह और कुछ नहीं लेकिन जब रुबीना नहीं मानी तो उनके पति अभिनव को भी कंफेशन रूम में बुलाकर बात की गई जहां अभिनव ने कहा कि उन्हें सलमान का मज़ाक़ करने का अंदाज़ पसंद है. वहीं रुबीना ने यह निर्णय किया कि वो इस बारे में वीकएंड में सलमान से बात करेंगी.

बात करें रुबीना के फैंस की तो उन्होंने सलमान को काफ़ी ट्रोल किया, वहीं सलमान के फैंस ने रुबीना को एरोगेंट बताया.

खैर अब देखना यह है कि सलमान से पंगा रुबीना को किस तरफ़ ले जाता है और कौन किस पर भारी पड़ता है.

यह भी पढ़ें: देखें टीवी की संस्कारी बहुओं का अलग अंदाज़, उनके अनसीन और रेयर पिक्चर्स इन रिवाइंड लुक वीडियोज़ में! (Smooth Transition: Watch Rewind Looks Of Famous TV Actresses)

Share this article