Close

गुरमीत चौधरी से लेकर रुसलान मुमताज़ तक ये 5 टीवी एक्टर्स करते हैं महिलाओं वाली हरकतें (5 TV Actors Admitted About Girly Things They Do)

गुरमीत चौधरी, रुसलान मुमताज़, करन वी ग्रोवर, सुशांत सिंह, गौतम गुलाटी- इन 5 टीवी एक्टर्स ने ये माना है कि वो भी अक्सर महिलाओं वाली हरकतें करते हैं और ऐसा करना उन्हें अच्छा लगता है. ख़ास बात ये है कि ये टीवी एक्टर्स अपनी इन आदतों को छुपाते नहीं हैं. हम आपको बता रहे हैं कि ये 5 टीवी एक्टर्स महिलाओं वाली कौन सी हरकत करते हैं.

Actors Who Do Girly Things

1) करन वी ग्रोवर (Karan V Grover) को लगता है कीड़े-मकोडों से डर
करन वी ग्रोवर कहते हैं, "मुझे कीड़े-मकोडों से बहुत डर लगता है, ख़ासकर रेंगने वाले कीड़ों से मैं बहुत डरता हूं. उन्हें सामने देखभर लेने से ही मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं." छिपकली या कॉकरोच से सिर्फ महिलाएं ही डरें ये जरूरी नहीं है, पुरुषों को भी इनसे डर लगता है. पुरुषों को बचपन से बहादुर और निडर बनने की नसीहत भले ही दी जाती हो, लेकिन सभी पुरुष निडर बन पाएं, ये ज़रूरी नहीं. ख़ास बात ये है कि आज के पुरुषों को अपना ये डर बताने में कोई हिचक महसूस नहीं होती. अगर उन्हें कीड़े-मकोड़ों से डर लगता है, तो वे खुलकर अपना डर जाहिर करते हैं.

Karan V Grover

2) रुसलान मुमताज़ (Ruslaan Mumtaz) लड़कियों की तरह रोने लगते हैं
रुसलान मुमताज़ बहुत इमोशनल हैं और उन्हें बहुत जल्दी रोना आ जाता है. अपनी इस आदत के बारे में रुसलान कहते हैं, "जो बात लड़कियों को रुलाती है, वही बात मुझे भी रुलाती है. मैं मर्द हूं इसलिए मुझे रोना नहीं आता ऐसी कोई बात नहीं है. कई बार तो सेट पर मैं हीरोइन से भी ज़्यादा रोता हूं. फिर ख़ुद ही कॉन्शियस हो जाता हूं कि ये मैं क्या कर रहा हूं. जब मेरी नानी की डेथ हुई थी तो नानी की डेड बॉडी को देखकर मैं इस क़दर रोया कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता.

Ruslaan Mumtaz

3) गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) को सजना-संवरना पसंद है
जी हां, गुरमीत चौधरी को सजना-संवरना बहुत पसंद है और अपने इस शौक के बारे में गुरमीत चौधरी कहते हैं, "मैं हर 2-3 महीने में अपना लुक बदलता रहता हूं. कभी हेयर स्टाइल, कभी दाढ़ी, कभी कपड़े… अपना लुक बदलने के लिए मैं अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करता रहता हूं. मुझे एक ही तरह का बोरिंग लुक पसंद नहीं."

यह भी पढ़ें: ऐसे शुरू हुई टीवी के राम-सीता यानी फेमस कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की लव स्टोरी, आज भी हैं उतने ही रोमांटिक (Love Story Of Famous TV Couple Gurmeet Chaudhary And Debina Banerjee)

Gurmeet Choudhary

4) गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) हैं शॉपिंग के शौक़ीन
'बिग बॉस' फेम गौतम गुलाटी को शॉपिंग करना बहुत पसंद है और शॉपिंग करने से उन्हें ख़ुशी मिलती है. अपने शॉपिंग के शौक के बारे में करने में गौतम गुलाटी कहते हैं, "जब मैं इंडिया से बाहर होता हूं तो जमकर शॉपिंग करता हूं. वहां आपको मेरे हाथ में हर समय शॉपिंग ट्रॉली ही नज़र आएगी. ग्लैमर इंडस्ट्री में होने के कारण मैं इंडिया में इस तरह खुलकर शॉपिंग नहीं कर सकता, हर जगह फैन्स मिल ही जाते हैं इसलिए मैं इंडिया से बाहर अपना शॉपिंग का शौक पूरा करता हूं. मुझे शेड्स और ब्रेसलेट्स पहनना बहुत पसंद है. मैं शूज़ भी बहुत ख़रीदता हूं.

Gautam Gulati

5) सुशांत सिंह (Sushant Singh) हैं कुकिंग के दीवाने
'सावधान इंडिया' शो के होस्ट सुशांत सिंह को कुकिंग का बहुत शौक है. अपने इस शौक के बारे में सुशांत सिंह कहते हैं, "आप मुझे अच्छा कुक कह सकती हैं. मेरी बीवी (मोलिना सिंह) को मेरे हाथ का बना दाल तड़का और ऑमलेट बहुत पसंद है. (हंसते हुए) मैं रोटी भी गोल बना लेता हूं. जब भी टाइम मिलता है, मैं किचन में एक्सपेरिमेंट करता रहता हूं और मेरी फैमिली को मेरा खाना बनाना अच्छा लगता है."

यह भी पढ़ें: टीवी सीरियल की 15 फेमस जोड़ियां, आपकी फेवरेट जोड़ी कौन सी है? (15 Most Popular On-Screen Jodis Of Indian TV Serial)

Sushant Singh

Share this article