सलमान खान ने तेरे नाम में भले ही अच्छी एक्टिंग की और फ़िल्म काफ़ी पसंद भी की गई वहीं उनका अजीब सा हेयर कट भी बेहद पॉप्यूलर हुआ था लेकिन क्या आज की तारीख़ में आप वो स्टाइल रखना चाहेंगे? नहीं ना, भला ऐसे बाल रखने की हिम्मत किसमें है.
अक्षय कुमार ने टशन में भले ही टशन दिखाया हो लेकिन उनके बैड हेयर स्टाइल ने बिल्कुल भी इम्प्रेस नहीं किया था. सिर्फ़ टशन ही नहीं एक्शन रिप्ले में भी उनका पूरा लुक तो फनी था ही लेकिन उनके बाल तो हद से ज़्यादा ख़राब थे.
सैफ अली खान ने गो गोआ गॉन में ज़ोंबीज़ के बीच फंस जाते हैं लेकिन खुद भी वो ज़ोंबी से कम नहीं लग रहे. लेकिन उसके लिए ऐसा हेयर स्टाइल और कलर करने की ज़रूरत क्या थी.
शाहरुख़ खान भले ही रोमांस के बादशाह हैं लेकिन कोयला में उनका हेयर स्टाइल भला क्या सोच के रखा गया, ज़रूरी नहीं गरीब दिखने के लिए ऐसा हेयर लुक अपनाया जाए.
रणवीर सी ने फ़ाइंडिंग फेनी में क्या सोचकर ऐसा हेयर स्टाइल फ़ाइंड किया किसी को नहीं पता. ये अलग बात है कि रियल लाइफ़ में वो अपने अजीब फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस फ़िल्म में उनका हेयर स्टाइल ग़ज़ब का अजीब था.
रितिक रोशन ने लक्ष्य में क्या सोचकर ऐसा हेयर स्टाइल अपनाया कोई नहीं जान पाया. रितिक जैसे हैंडसम हंक को भला ऐसे फनी लुक की क्या ज़रूरत आन पड़ी थी.
संजू बाबा को लोग प्यार करते हैं लेकिन उन्होंने लवर बॉय बनने के लिए फ़िल्म सड़क में जो हेयर स्टाइल अपनाया था वो आज आपको कितना पसंद आएगा? हालाँकि वो हेयर स्टाइल भी उस वक़्त काफ़ी लोगों ने अपनाया था लेकिन आज सोचते हैं तो हंसी आती है. हालाँकि फ़िल्म साजन में भी संजय ने बड़े बाल ही रखे थे लेकिन वो सड़क के स्टाइल से बेहतर थे.
इसके अलावा गुंडा में शक्ति कपूर और भूल भूलैया में राजपाल यादव को फनी दिखाने के लिए जो हेयर स्टाइल दिया गया था उसकी ज़रूरत क्या थी भला. हंसने के लिए एक्टिंग अच्छी होनी चाहिए ना कि अजीबोगरीब लुक. शक्ति कपूर और राजपाल अच्छे एक्टर्स हैं लेकिन शक्ति को कई फ़िल्मों में बेहूदा लुक में देखा गया है.
यह भी पढ़ें: टेलीविजन के ये पॉपुलर एक्टर्स रचा चुके हैं दो बार शादी (Popular Indian Television Actors Who Got Married Twice)