Link Copied
आलिया भट्ट ने किसे कहा ‘जस्ट गो टु हेल…’ ? (Alia Bhatt says Just go to hell…!)
ब्रेकअप के बाद क्या करना चाहिए? नहीं पता, कोई बात नहीं आलिया भट्ट आपको बताएंगी कि दिल टूटने के बाद क्या करना चाहिए. डियर ज़िंदगी के नए गाने में जब आलिया का ब्रेकअप होता है, तो कुछ वक़्त के लिए तो वो उदास रहती हैं, रोती भी हैं, लेकिन फिर ख़ुद को संभालते हुए कहती हैं, जस्ट गो टु हेल दिल... इस गाने के बोल जितने अच्छे हैं, उतने ही बेहतरीन ढंग से इसे फिल्माया भी गया है. इस गाने को गाया है सुनिधी चौहान ने और म्यूज़िक दिया है अमित त्रिवेदी ने. आप भी देखें ये गाना.
https://youtu.be/1dOVj7NBbxE