- 9 नवंबर 2016 एक ऐतिहासिक दिन बन गया है, क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों ने सबको चौंका दिया है.
- डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने उन सबका सपना तोड़ दिया है, जो एक महिला को अपना अगला राष्ट्रपति बनता देखना चाहते थे.
- सबकी फेवरेट मानी जा रही हिलेरी की हार से सचमुच न स़िर्फ अमेरिका, बल्कि समूचा विश्व हिल गया है.
- यदि हिलेरी जीत जातीं, तो वे भी एक इतिहास बनातीं. ख़ैर अब जो हो गया, सो हो गया, लेकिन लोग अब भी निराश नहीं हुए हैं, क्योंकि वे चाहते हैं कि अगले राष्ट्रपति चुनाव में मिशेल ओबामा अपना दावा ठोकें, ताकि अमेरिका को एक महिला राष्ट्रपति मिल सके.
- यही नहीं, इंटरनेट और सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी इस पसंद को इतनी शिद्दत से रखा कि ट्रंप के जीतने के फ़ौरन बाद से ही हैशटैग- #Michelle2020 और #YesSheCan ट्रेंड होना शुरू हो गया.
- ऐसे में मिशेल अभी से ही अगले चुनाव की एक स्ट्रॉन्ग दावेदार के रूप में काफ़ी पॉप्युलर हो चुकी हैं.
- वैसे भी हिलेरी के चुनाव प्रचार के समय भी मिशेल को सबने हाथोंहाथ लिया था और अगर लोगों की पसंद की बात करें, तो अब तो यह पूरी तरह से साफ़ हो चुका है कि अगले चुनाव में ट्रंप को सीधी टक्कर मिशेल से ही मिलनेवाली है.
- आप सीधे-सीधे ट्विटर की प्रतिक्रियाएं भी देख सकते हैं कि किस तरह से लोग अभी से मिशेल ओबामा में 2020 का अपना अगला राष्ट्रपति ढूंढ़ चुके हैं.
- गीता शर्मा
Link Copied