Close

रश्मि देसाई का ट्रेडिशनल लुक हुआ वायरल, राजस्थानी ब्राइडल लुक में ढा रही हैं कहर (Rashami Desai’s Traditional Look Goes Viral, Looks Stunning In Rajasthani Bridal Dress)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं. उनकी फोटो हो या वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सनफ्लॉवर ड्रेस में फ़ोटो शेयर की थी, जिसमें उनके ग्लैमरस अंदाज़ को उनके फैन्स से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. और अब उन्होंने राजस्थानी दुल्हन के रूप में अपनी फोटोज़ शेयर की हैं और इस ट्रेडिशनल लुक में भी वो कमाल की लग रही हैं.

Rashami Desai


रश्मि देसाई को वैसे भी एथनिक पहनना बहुत पसंद है. चाहे कोई फेस्टिवल हो या फिर कोई सेलिब्रिशन, वह अक्सर ट्रेडिशनल आउटफिट में नज़र आती हैं.

Rashami Desai


इस बार फेस्टिव सीज़न में रश्मि देसाई ट्रेडिशनल राजस्थानी लुक में नज़र आ रही हैं. ऑरेंज कलर का लहंगा, कुंदन ज्वेलरी और न्यूड मेकअप में रश्मि देसाई बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं.

Rashami Desai


फैन्स को रश्मि का ये पारंपरिक काफी पसंद आ रहा है और वे रश्मि की इन फोटोज़ से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं. रश्मि के इस ब्राइडल लुक पर वो ढेरों कॉमेंट्स कर रहे हैं. कुछ फैन्स ने तो रश्मि से यहां तक पूछ लिया कि वह रियल लाइफ में कब यह ब्राइडल आउटफिट कब पहनेंगी.

Rashami Desai
Rashami Desai


बता दें कि रश्मि देसाई अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खूब चर्चा में रहीं. उन्होंने अपने 'उतरन' को-स्टार नंदीश संधू से शादी की थी, लेकिन 4 साल की शादी के बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. बताया जाता है कि नंदीश संधू की एक महिला के साथ कुछ तस्वीरें वायरल होने के बाद रश्मि ने उनसे अलग होने का फैसला किया था.

Rashami Desai Bridal Dress

रश्मि देसाई के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार 'नागिन 4' में अहम भूमिका निभाती हुई दिखाई दी थीं. 'नागिन 4' में भी रश्मि देसाई ने अपने किरदार से लोगों का खूब दिल जीता था. फैन्स अब टेलीविजन पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबरें हैं कि रश्मि जल्दी ही सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के साथ 'शानदार रविवार' नाम का एक शो होस्ट करती नज़र आएंगी.

Rashami Desai Bridal Dress




Share this article