नवरात्रि आज से शुरू हो चुका है. नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. बॉलीवुड स्टार्स भी पूरी श्रद्धा से माता रानी का स्वागत कर रहे हैं. नवरात्रि के अवसर पर बॉलीवुड सितारों ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं.
कंगना रणौत
बेबाक कंगना रणौत आस्था में बेहद विश्वास रखती हैं. कंगना रणौत ने मंदिर में आरती के दौरान की एक फोटो शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है- 'शिव पूर्ण शून्य हैं, ऊर्जा का सारा खेल शक्ति का है जिसका मतलब है कि शक्ति ही सब कुछ है. नवरात्रि में अपार संभावनाएं हैं, चलिए अपने अंदर की ऊर्जा को बढ़ाएं. नवरात्रि की बधाई.'
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी हर त्योहार प्रेम और आस्था से मनाती हैं. नवरात्रि के अवसर पर भी उन्होंने माँ दुर्गा की आरती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है और ट्वीट करते हुए लिखा - 'नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मेरी देवी माँ से प्रार्थना है की आप और आपके सम्पूर्ण परिवार के साथ उनकी अनुकम्पा रहे. आप सुखी हो और मा आपको दुखों से वंचित रखें. आप सभी के लिए हृदय से प्रार्थना. जय माता दी.'
अमिताभ बच्चन
बिग बी अमिताभ बच्चन जो हर त्यौहार बड़ी श्रद्धा से मनाते हैं, ने माता की कई तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा -
या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः...जय माता दी.'
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने देवी मां का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- 'आप सभी को #नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. माता रानी आप सभी पर कृपादृष्टि बनाए रखे. और हमेशा आपको सुरक्षित रखें. जय माता दी.
विद्या बालन
सिल्क साड़ी में अपनी बेहद खूबसूरत फ़ोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस विद्या बालन ने लिखा, 'सभी फैन्स को हैप्पी नवरात्रि. Happy GoddessPower time.'
ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा ने बंगाल के एक आर्टिस्ट की एक मूर्ति की फ़ोटो रीट्वीट करते हुए लिखा- 'वो आंखें... वो हमें देख रही हैं.'
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत ने भी ट्वीट करते हुए लिखा -'सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं.'
सिद्धार्थ शुक्ला
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला जो इन दिनों बिग बॉस 14 की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं, लेकिन अपनी टीम की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा- 'नवरात्रि के पावन अवसर पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि की कामना.'
-सिद्धार्थ शुक्ला की टीम की ओर से
रवीना टण्डन
रवीना ने माता रानी के छोटे स्वरूप में बैठी माँ दुर्गा की तस्वीर शेयर करते हुए अलग अंदाज में फैन्स को नवरात्रि की बधाई दी. इस तस्वीर पर लिखा है, नन्हें नन्हें कदमों से जब वो घर में आती हैं, वो बेटियां ही हैं जो देवी मां का रूप कहलाती हैं.
नीतू कपूर
नीतू कपूर ने बेटे रणबीर कपूर की फ़िल्म 'रॉकस्टार' का एक वीडियो शेयर किया है. इस फिल्म में गाना ही शेरावाली मां का है. इसके साथ कैप्शन में नीतू ने लिखा,'जय माता दी'