Close

कंगना-शिल्पा से लेकर बिग बी और सिद्धार्थ शुक्ला तक कई स्टार्स ने फैन्स को दी नवरात्रि पर शुभकामनाएं देकर की सुख-समृद्धि की कामना (Kangana- Shilpa To Big B And Siddharth Shukla Bollywood Celebs wishes their fans a Happy Navratri)


नवरात्रि आज से शुरू हो चुका है. नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. बॉलीवुड स्टार्स भी पूरी श्रद्धा से माता रानी का स्वागत कर रहे हैं. नवरात्रि के अवसर पर बॉलीवुड सितारों ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं.

कंगना रणौत

Kangana Ranaut

बेबाक कंगना रणौत आस्था में बेहद विश्वास रखती हैं. कंगना रणौत ने मंदिर में आरती के दौरान की एक फोटो शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है- 'शिव पूर्ण शून्य हैं, ऊर्जा का सारा खेल शक्ति का है जिसका मतलब है कि शक्ति ही सब कुछ है. नवरात्रि में अपार संभावनाएं हैं, चलिए अपने अंदर की ऊर्जा को बढ़ाएं. नवरात्रि की बधाई.'

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1317277695231754240?s=19


शिल्पा शेट्टी

Shilpa shetty

शिल्पा शेट्टी हर त्योहार प्रेम और आस्था से मनाती हैं. नवरात्रि के अवसर पर भी उन्होंने माँ दुर्गा की आरती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है और ट्वीट करते हुए लिखा - 'नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मेरी देवी माँ से प्रार्थना है की आप और आपके सम्पूर्ण परिवार के साथ उनकी अनुकम्पा रहे. आप सुखी हो और मा आपको दुखों से वंचित रखें. आप सभी के लिए हृदय से प्रार्थना. जय माता दी.'

https://twitter.com/TheShilpaShetty/status/1317398980783788032?s=19

अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan


बिग बी अमिताभ बच्चन जो हर त्यौहार बड़ी श्रद्धा से मनाते हैं, ने माता की कई तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा -
या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः...जय माता दी.'

https://twitter.com/SrBachchan/status/1317331022279630850?s=19

अनुपम खेर

Anupam Kher

अनुपम खेर ने देवी मां का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- 'आप सभी को #नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. माता रानी आप सभी पर कृपादृष्टि बनाए रखे. और हमेशा आपको सुरक्षित रखें. जय माता दी.

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1317302808186474501?s=19


विद्या बालन

Vidya balan

सिल्क साड़ी में अपनी बेहद खूबसूरत फ़ोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस विद्या बालन ने लिखा, 'सभी फैन्स को हैप्पी नवरात्रि. Happy GoddessPower time.'

https://www.instagram.com/p/CGbnfJQH6Jg/?igshid=13tfpiw9k117r

ऋचा चड्ढा

Richa Chadha

ऋचा चड्ढा ने बंगाल के एक आर्टिस्ट की एक मूर्ति की फ़ोटो रीट्वीट करते हुए लिखा- 'वो आंखें... वो हमें देख रही हैं.'

https://twitter.com/RichaChadha/status/1317370818897145857?s=19

मल्लिका शेरावत

Mallika Sherawat

मल्लिका शेरावत ने भी ट्वीट करते हुए लिखा -'सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं.'

https://twitter.com/mallikasherawat/status/1317394373429108736?s=19


सिद्धार्थ शुक्ला

Siddharth Shukla

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला जो इन दिनों बिग बॉस 14 की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं, लेकिन अपनी टीम की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा- 'नवरात्रि के पावन अवसर पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि की कामना.'
-सिद्धार्थ शुक्ला की टीम की ओर से

https://twitter.com/sidharth_shukla/status/1317329437394915328?s=19

रवीना टण्डन

Raveena Tandon

रवीना ने माता रानी के छोटे स्वरूप में बैठी माँ दुर्गा की तस्वीर शेयर करते हुए अलग अंदाज में फैन्स को नवरात्रि की बधाई दी. इस तस्वीर पर लिखा है, नन्हें नन्हें कदमों से जब वो घर में आती हैं, वो बेटियां ही हैं जो देवी मां का रूप कहलाती हैं.

https://twitter.com/TandonRaveena/status/1317367429283106817?s=19



नीतू कपूर

Neetu Kapoor

नीतू कपूर ने बेटे रणबीर कपूर की फ़िल्म 'रॉकस्टार' का एक वीडियो शेयर किया है. इस फिल्म में गाना ही शेरावाली मां का है. इसके साथ कैप्शन में नीतू ने लिखा,'जय माता दी'

https://www.instagram.com/p/CGbwLFugMsR/?igshid=vi4tj1zrzcs8





Share this article