हिना ख़ान इन दिनों बिग बॉस में सीनीयर बन सबकी क्लास ले रही हैं और बाहर उनके इंस्टाग्राम पर उनके लेटेस्ट लुक्स आग लगा रहे हैं. ख़ूबसूरत तो वो हैं ही और उतनी ही स्टाइलिश भी हैं, वो अक्सर अपने आई मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं और यहां हम उनके इन्हीं आई मेकअप की चर्चा करेंगे जिसमें उन्होंने पारंपरिक रंगों से हटकर कलर्स यूज़ किए हैं और उन्हें उतनी ही ख़ूबसूरती से कैरी भी किया है.
इलेक्ट्रिक ब्ल्यू कलर का आई लाइनर हिना के लुक को बेहतर बना रहा है.
अर्दी- पीचिश कलर का आई शैडो हिना को दे रहा है नेचुरल लुक.
वाइट कलर का लाइनर इतनी ख़ूबसूरती से भला और कौन कैरी कर सकता है.
नेचुरल आई शैडो पर ब्लैक लाइनर दे रहा है हिना को ग्लैमरस लुक.
एक्वा लाइनर और इनर कॉर्नर पर हल्का सा यलो हिंट... बेस में नेचुरल आई शैडो... इस लुक को हिना ने न्यूड लिप कलर से कम्प्लीट किया.
यलो कलर के लाइनर को इतनी ख़ूबसूरती से कोई कैरी नहीं कर सकता. हिना पर यह लुक सटल भी लग रहा है और ग्लैमरस भी!
ग्लिटरी ग्रीन से उनकी आंखों को शिमर लुक मिला है और वो स्टैंडआउट हो रही हैं पूरे चेहरे पर.
शॉकिंग पिंक कपड़ों पर पर्पल लाइनर हिना को दे रहा है डिफरेंट लुक.
इनर कॉर्नर पर पिंकिश हिंट बेहद प्यारा लग रहा है. आप भी ट्राई कर सकती हैं इसे.
यलो आई लाइनर के बाद यलो आई शैडो को भी बड़ी अदा से आंखों पर सजाया है हिना ने और इसमें भी वो बड़ी हसीन लग रही हैं.
स्मोकी आई मेकअप कैसे किया जाता है ये हिना आपको बता रही हैं.
यलो हिंट के बेस पर ब्ल्यू लाइनर इस तरह अप्लाई किया जाता है ताकि वो ओवरडन ना लगे.
इनर कॉर्नर पर यलो हिंट और आउटर पर पिंक, इतने कलर्स के बाद भी यह बेहद नेचुरल लग रहा है.
हिना का कोई भी आई मेकअप लुक आप देख लें किसी में भी वो लाउड या ओवरडन नहीं लगा है, भले ही हिना ने काफ़ी एक्सपेरिमेंटल कलर्स यूज़ किए हैं लेकिन उन्हें सटल ही रखा है जिस वजह से वो बहुत प्यारी लगी हैं. तो आप भी ट्राई करें और इन रंगों को अपनी आंखों पर सजा लें.