Close

‘नागिन 3’ फेम पर्ल वी पुरी के पिता का हार्ट अटैक से निधन! (Naagin-3 Fame Pearl V Puri’s Father Dies Of Heart Attack)

छोटे परदे के पॉप्युलर टीवी शो नागिन 3 में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता पर्ल वी पुरी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सूत्रों के अनुसार, अभिनेता पर्ल वी पुरी के पिता विपिन पुरी का दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. पिता के यूं अचानक निधन के बाद से पूरा पुरी परिवार गहरे सदमे में हैं.

'नागिन 3' फेम एक्टर पर्ल वी पुरी के पिता विपिन पुरी का 13 अक्टूबर को असामयिक निधन हो गया. वे कुछ दोनों से बीमार चल रहे थे सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पर्ल के पिता विपिन पुरी को कुछ दिन पहले निमोनिया हुआ था, इसी के चलते उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा. और यही दिल का दौरा उनकी मौत का कारण बन गया. पिता की यूं अचानक मृत्यु से पर्ल को गहरा सदमा लगा है. परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. पर्ल वी पुरी फिलहाल अंतिम संस्कार की क्रिया के लिए अपने होमटाउन आगरा में हैं

Pearl V Puri

इस घटना से पुरे घर में मातम छा गया है सूत्रों के अनुसार  पर्ल 'ब्रह्मराक्षस 2 की शूटिंग में व्यस्त थे. जैसे ही उन्हें पिता के निधन की सूचना मिली, पर्ल शूटिंग बीच में छोड़कर अपने होम टाउन आगरा के लिए निकल गए. 14 अक्टूबर को उनके पिता का चौथा था.

हाल ही में पर्ल वी पुरी सितम्बर में आगरा से मुंबई लौटे थे. उससे पहले पर्ल आगरा में ही थे. 8  अगस्त को उनके पैरेंट्स की शादी की सालगिरह थी, जिसे पर्ल ने पूरे परिवार के साथ बड़ी धूमधाम से सेलेब्रेट किया था. इस सेलेब्रेशन की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

Pearl V Puri

कुछ दिन पहले ही पर्ल वी पुरी की नानी का देहांत हो गया था. पर्ल अपनी नानी से बहुत प्यार करते थे. उनके नानी के निधन की खबर को पर्ल ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा था- ;थोड़े-थोड़े दिन में अपने हाथ के ट्राएंगलवाले परांठे भेज देना.’

Pearl V Puri

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पर्ल वी पुरी छोटे परदे पर टीवी सीरियल 'बेपनाह प्यार' में नज़र आये थे. हाल ही में वे दिव्या खोसला कुमार के म्यूजिक वीडियो 'तेरी आंखों में' में भी दिखाई दिए. और आजकल वे ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले शू  'ब्रह्मराक्षस 2' की शूटिंग में बिजी हैं

और भी पढ़ें:ICU में भर्ती एक्टर फ़राज़ खान की मदद को आगे आए सलमान खान, चुका दिए सारे मेडिकल बिल्स! (Salman Khan Helps Actor Faraaz Khan To Clear His Medical Bills)

Share this article