बिग बॉस 14 शुरू होते ही शो का विरोध शुरू हो गया है. फिर चाहे कंटेस्टेंट की अश्लील हरकतें हों या कंटेस्टेंट का चुनाव, हर बात में इस बार बिग बॉस की जमकर बुराई हो रही है. जहां तक बिग बॉस में राधे मां के जाने की बात है तो, इस बात से अखाड़ा परिषद बहुत नाराज है, उनके अनुसार राधे मां संत नहीं, उन्हें सिर्फ नाच-गाना आता है. बिग बॉस में राधे मां की ये भूमिका है.
राधे मां के बिग बॉस में जाने से नाराज हुआ अखाड़ा परिषद, कहा ये
हालांकि फिलहाल राधे मां बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन ख़बरों के अनुसार, शो में राधे मां का आना जाना लगा रहेगा. ख़बरों के अनुसार, राधे मां को बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए हफ़्ते के अनुसार 25 लाख रुपए दिए जाएंगे. शो के लिए राधे मां की फीस जितनी बड़ी है, उन्हें लेकर गुस्सा और उत्सुकता भी उतनी ज्यादा है. बिग बॉस ही नहीं, निजी ज़िंदगी में भी राधे मां अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं. राधे मां को उनके कपड़ों, गहने, मेकअप के साथ-साथ उनके भक्तगणों के भजन-कीर्तन के तरीक़े, उनके साथ नज़दीकियों को लेकर भी विवाद होते रहते हैं. जहां तक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा जारी किए गए बयान की बात है, तो अखाड़े ने कहा है कि राधे मां कोई संत नहीं हैं. ABAP अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा है कि राधे मां कोई संत नहीं है, वे किसी भी अखाड़े से नहीं जुड़ी हैं. पहले उन्हें जूना अखड़ा की तरफ से महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई थी, लेकिन जब उनके असल रंग सामने आए, तो उन्हें वहां से निकाल दिया गया. उन्होंने कहा कि राधे मां को धर्म की कोई जानकारी नहीं है, वो बस नाच-गाना कर सकती हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अब उन्हें ABAP से अलग कर दिया गया है इसलिए अब उन्हें किसी भी रियलिटी शो में भाग लेने की छूट मिल गई है.
क्या राधे मां का बिग बॉस में जाना उचित है?
आपको क्या लगता है, क्या राधे मां का बिग बॉस में जाना उचित है? जहां तक बिग बॉस में राधे मां की भूमिका की बात है, तो पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि राधे मां शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी. बाद में ये खबर आई कि राधे मां सिर्फ एक हफ्ते के लिए आ रही हैं. अब खबर ये आ रही है कि राधे मां को शो में गेस्ट के रूप में बुलाया जाएगा यानी यो शो में बीच-बीच में आती रहेंगी. राधे मां का बिग बॉस में जाना कई लोगों को अच्छा नहीं लग रहा. आपका इस बारे में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.