Close

रश्मि देसाई के सनफ्लावर क्रॉप टॉप पर लोग हुए फिदा, किसी ने कहा नज़र ना लगे, तो कोई बोला, वाह क्या अदा! (Viral: Rashmi Desai Wears Glamorous Sunflower Top For Latest Photoshoot)

आजकल रश्मि देसाई छाई हुई हैं और अपने ग्लैमरस फोटो शूट्स से सबको शूट करती जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो शूट की पिक्स शेयर की जिसमें उन्होंने सूरजमुखी का फूलों का क्रॉप टॉप पहना है और सेक्सी स्लिट वाली स्कर्ट के साथ उसको पेयर किया है. इस शूट में वो बेहद हसीन लग रही हैं और लोगों की भी उनको जम के तारीफ़ मिल रही है. फैंस ने कहा फूलों की परी, किसी ने स्टनर तो किसी ने कहा नज़र ना लग जाए. एक ने कहा मेरी सनफ्लावर तो एक ने कहा हॉटी!

Rashmi Desai

आप भी देखें उनकी ये पिक्स और साथ ही दूसरी तस्वीरें हो इसी तरह की हैं और जिन्हें रश्मि ने हाल ही में इंस्टा पर शेयर किया है. इन्हें देखकर तो यही गीत याद आ रहा है... आपका साथ, साथ फूलों का... आपकी बात, बात फूलों की... फिर छिड़ी रात बात फूलों की... या हम यह कहें- फूलों की रानी बहारों की मलिका... उसपर ये क़ातिलाना अदा!

Rashmi Desai
Rashmi Desai

इससे पहले भी रश्मि ने फूलों के साथ शूट कराया था और उसे भी काफ़ी वाहवाही मिली थी.

Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai

इससे पहले रश्मि ने होट पैंट सूट के साथ अपना सेक्सी अंदाज़ दिखाया था उसे भी लोगों का बेहद प्यार मिला था.

Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

यह भी पढ़ें: बिना ब्लाउज़ के ही साड़ी पहन बोल्ड हुईं ये एक्ट्रेस, पर फैंस को नहीं भाई ये अदा, हुईं ट्रोल! (8 Hot Actresses Who Wore Saree Without Blouse)

Share this article