छोटे परदे के पॉप्युलर एक्टर करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू ने हाल ही में प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया पर अपने चाहनेवालों के साथ शेयर की. यह कपल तीसरी बार पैरेंट्स बनने जा रहा है. क्वालिटी टाइम बिताते हुए यह कपल इस समय अपनी जुड़वां बेटियों के साथ देहरादून- मसूरी में बेबीमून का लुत्फ़ ले रहा है, जिसकी तस्वीरें एक्टर करणवीर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. आइए हम भी देखते हैं इनकी एक झलक-
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा इन दिनों उत्तराखंड में अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. क्वालिटी टाइम बिताने के साथ करणवीर अपनी आगामी फिल्म कुतुबमीनार की शूटिंग में बिज़ी हैं. इस फिल्म की शूटिंग भी यहीं उत्तराखंड में हो रही है. इस तरह करणवीर काम के साथ-साथ अपनी प्रेग्नेंट वाइफ का भी पूरा-पूरा ख्याल रख रहे हैं.
काम के साथ-साथ कपल बेबीमून भी एंजॉय कर रहा है. अपने इस फन टाइम को करणवीर ने तस्वीरों में कैद कर लिया है. सोशल मीडिया पर करणवीर ने वाइफ टीजे के साथ एक प्यारी-सी फोटो शेयर की है, जिसमें टीजे बेबी बंप फ्लॉट करती दिखाई दे रही हैं.
फोटो के अलावा करणवीर ने वाइफ टीजे के साथ अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में कहा है की प्रेग्नेंसी प्लान करने के बाद से यह उनका फर्स्ट वीडियो है और उन्हें हरे भरे मैदानों में घूमना अच्छा लगता है
वाइफ टीजे ने भी अपना एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे खेतों में नाचते हुए दिखाई दे रही हैं. टीजे ने कैप्शन लिखा - मुझे यकीन है कि बच्चा यहां शांति और खुशी महसूस कर सकता है. #सुंदर देहरादून #सूर्यास्त का आनंद # कुबुबमीनार के सेट पर।" उसने हैशटैग दिया #traveldiaries, #mommytobe और #expectingmom ।
सोशल मीडिया पे कपल के ये फोटोज़ और वीडियो फैन को बहुत पसंद आ रहे हैं और वे जमकर इन्हें लाइक भी कर रहे हैं बेबीमून के दौरान कपल काफी खुश दिखाई दे रहा है.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि करवीर वोहरा और टीजे जुड़वां बेटियों के पेरेंट्स है, जिनका नाम बैला और विएना है. सोशल मीडिया पर आए दिन करणवीर अपनी बेटियों के साथ वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.