बॉलीवुड के स्टार्स अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का मनोरंजन तो करते ही हैं, साथ ही उनके लिए फैशन आइकॉन बनकर मिसाल कायम करते हैं. ये स्टार्स केवल बड़ी स्क्रीन पर ही नहीं, असल ज़िंदगी में भी बहुत स्टाइलिश और फैशनेबल होते हैं. यही कारण है कि आज की यंग जेनेरशन इन से प्रभावित होकर इनकी तरह ही फैशनेबल बनने की कोशिश करती हैं. आइए आज हम मिलवाते हैं बॉलीवुड के ऐसे एक्टर्स और एक्ट्रेसेस से, जिनके अपने फैशन ब्रांड्स है और एक्टिंग के अलावा इन फैशन ब्रांड्स से ये स्टार्स करते हैं मोटी कमाई-
- रितिक रोशन का HRX Brand
बॉलीवुड के सेक्सिएस्ट एक्टर रितिक रोशन का नाम स्टाइलिश एक्टर की लिस्ट में शामिल है. साल 2013 में रितिक ने अपना खुद का फैशन ब्रांड एचआरएक्स (HRX) लॉन्च किया. ये ब्रांड फिटनेस ब्रांड के तौर पर काफी पॉपुलर हो रहा है. फिटनेस के शौक़ीन लोगों के लिए इस ब्रांड में टी-शर्ट, जिमवियर, कैजुअल वियर, जूते, कैप सब आसानी से मिल जाएंगे.
2. सलमान खान का Being Human Brand
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान न केवल एक्टिंग और एडवरटाइज़िंग से करोड़ों कमाते हैं, बल्कि उनका खुद का बिज़नेस भी है, जिसे वे बीइंग ह्यूमन के नाम से चलाते हैं. सलमान का यह बीइंग ह्यूमन ब्रांड यंगस्टर्स के बीच बहुत पॉपुलर है, जिसमें क्लोथिंग, साइकिल और जिम इक्विपमेंट्स तक मौजूद हैं. इस काम की शुरुआत उन्होंने साल 2012 में की थी और आज 15 देशों के साथ क्लोथिंग का बिज़नेस करते हैं. सलमान खान का यह ब्रांड्स बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के तहत आता है, जो एक चैरिटेबल ट्रस्ट है, इस काम से आनेवाली इनकम को सलमान जरूरतमंदों की मदद और गरीब बच्चों की पढ़ाई में लगाते हैं.
3. अनुष्का शर्मा का NUSH Brand
स्टाइल और फैशन के मामले में अनुष्का शर्मा किसी से कम नहीं हैं. उनका भी खुद का NUSH नाम से क्लोथिंग ब्रांड है, जिसे उन्होंने सुदिति इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर लांच किया है. अनुष्का के इस फैशन ब्रांड में आपको वेडिंग, फेस्टिवल, कैजुअल, फॉर्मल टाइप के क्लोथ मिल जाएंगे, जो फैशनेबल और ट्रेंडी होने के साथ-साथ बहुत कम्फर्टेबल भी होते हैं.
4. शाहिद कपूर का SKULT Brand
बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर का अपना फैशन ब्रांड है, जिसका नाम है SKULT. शहीद का यह ब्रांड मेंस वियर के लिए ज्यादा पॉप्युलर है. ब्रांडेड मेंस वियर के शौकीन लोगों को इस फैशन ब्रांड के कपडे लगभग प्रत्येक ऑनलाइन पोर्टल पर आसानी से मिल जाएंगें.
5. सैफ अली खान का ‘House of Pataudi’ Brand Brand
बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान ने ऑनलाइन फैशन प्लेटफार्म मिंत्रा के साथ अपना क्लोथिंग ब्रांड लांच किया था, जिसका नाम उन्होंने हाउस ऑफ पटौदी रखा है. इस ब्रांड में एथनिक वियर के ढेरों वेरायटीज फैंस को मिल जाएंगी.
6. टाइगर श्रॉफ का PROWL Brand
एक्शन हीरो के नाम से फेमस टाइगर श्रॉफ भी उन स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने अपना क्लोथिंग ब्रांड स्टॉर्ट किया है. टाइगर ने भी हाल ही में अपना ब्रांड लॉच किया किया है. इस ब्रांड में यंगस्टर्स के लिए फैशनेबल कपड़ों की अनेकों वेरायटीज हैं. टाइगर की इस ब्रांड की खासियत है कि इसमें फैंस को प्रोडक्ट अपने बजट में मिल जाएंगे.
7. सोनम कपूर और रिया कपूर का RHEASON Brand
बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर अपनी डायरेक्टर बहन रिया कपूर के साथ मिलकर क्लोथिंग ब्रांड चलाती हैं. इस फैशन ब्रांड का नाम RHEASON है. दोनों बहनों ने अपने-अपने नाम के फर्स्ट थ्री लेटर्स को मिलाकर अपने ब्रांड का नाम रखा हैं. उनका यह ब्रांड बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को रीज़नेबल रेट पर अच्छी क्वालिटी और फैब्रिकवाले वेस्टर्न और इंडो वेस्टर्न ड्रेस उपलब्ध कराता है.
8. दीपिका पादुकोण का All About You Brand
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 2015 में ऑनलाइन फैशन पोर्टल Myntra के साथ मिलकर अपने ब्रांड को लांच किया था. इस ब्रांड में 18 साल से लेकर 35 साल तक की उम्र के सभी लोगों के लिए स्टाइलिश और फैशनेबल क्लोथिंग कलेक्शन मौजूद हैं. स ब्रांड का उद्देश्य वेस्टर्न और एथनिक वियर की एक्सक्लूसिव रेंज पेश करते महिलाओं को सस्ते और स्मार्ट फैशन ड्रेस उपलब्ध कराना है.
9. श्रद्धा कपूर का IMARA Brand
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने जहां एक ओर शानदार एक्टिंग के जरिए दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं, वहीँ फैशन की दुनिया में भी श्रद्धा कपूर छाई हुई है. श्रद्धा ने हाल ही में अपना फैशन ब्रांड IMARA लांच किया था. इस ब्रांड में महिलाओं के लिए स्टाइलिश कुर्ते और स्कर्ट के ढेरों वैरायटी हैं. इस ब्रांड की खासियत है प्रोडक्ट के अफॉर्डेबल प्राइस, जो कस्टमर के बजट में हैं.
10. जैकलिन फर्नांडिस का 'Just F' Brand
श्रीलंकन ब्यूटी जैकलिन भी अपना खुद का क्लॉथिंग ब्रांड चलाती हैं. उनके ब्रांड का नाम 'Just F' है, जिसमें मॉर्डन वूमेन के लिए एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ड्रेसेस हैं.