Close

कंगना ने सलमा हायेक के मां लक्ष्मी वाले पोस्ट की जमकर की तारीफ, कहा ‘भारत में भक्ति का उड़ाते हैं मज़ाक’ (Kangana Ranaut praises Salma Hayek’s post on Goddess Lakshmi; slams ‘unfortunate souls’)


पॉपुलर हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक ने पिछले दिनों ट्वीटर पर माता लक्ष्मी की फोटो शेयर की है और इस फोटो के साथ उन्होंने मेडिटेशन पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि वह देवी लक्ष्मी की पूजा करती हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अब कंगना रनौत ने कमेंट किया है. कंगना ने लिखा है कि जहां विश्व के कई देशों में भारतीय संस्कृति, परंपराओं और मान्यताओं का सम्मान किया जाता है, वहीं भारत में भक्ति का मजाक बनाया जाता है.

सलमा हायेक ने लिखा है पोस्ट कि वो लक्ष्मी देवी की पूजा करती हैं

Salma Hayek

बता दें कि एक्ट्रेस सलमा हायेक ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम पेज पर मां लक्ष्मी की फोटो पोस्ट की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मां लक्ष्मी जी मुझे आंतरिक सुंदरता की प्रेरणा देती हैं. जब भी मैं अपनी इनर ब्यूटी यानी आंतरिक सुंदरता से जुड़ना चाहती हूं तो मैं मां लक्ष्मी का ध्यान करती हूं.' सलमा ने आगे लिखा है, 'मां लक्ष्मी हिंदू धर्म में धन, भाग्य, प्रेम, सौंदर्य, माया, आनंद और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती हैं और उनकी यह छवि मुझे खुशी का अनुभव कराती है और आंतरिक आनंद आपके आंतरिक सौंदर्य का अनुभव कराती हैं।”

बिपासा बसु ने लिखा ‘अद्भुत’

Bipasa Basu

कहना न होगा कि सलमा हायेक का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. उनके पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी कमेंट किया है. बिपासा बसु ने उनके इस पोस्ट पर ‘अद्भुत’ लिखा और साथ ही हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है.

कंगना ने इस तरह दी प्रतिक्रिया

Kangana Ranaut


किसी विदेशी द्वारा हिन्दू देवी पर किये इस पोस्ट को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और जमकर कॉमेंट कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सलमा के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है और भक्ति पर भारतीयों के रवैये पर खरी खोटी भी सुनाई है.

Kangana Ranaut

कंगना ने सलमा हायेक का ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दुनिया भर में किस तरह लोग भारतीय देवताओं और धर्मग्रंथों का अनुसरण करते हैं, लेकिन भारत में कुछ ऐसे लोग हैं जो भक्ति भाव में लीन लोगों का मज़ाक उड़ाते हैं.’

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1315500409625083906?s=19

कंगना ने ट्वीट कर लिखा- 'उम्मीद के विपरीत दुनियाभर में मुझे अप्रत्याशित रूप से कृष्ण, शिव या देवी के भक्त मिलते हैं. धर्म या नस्ल के अलग होने के बावजूद कई लोग राम से प्यार करते हैं या फिर भगवत गीता को फॉलो करते हैं. लेकिन भारत में लेकिन, कई सारी दुर्भाग्यपूर्ण आत्माएं हैं, जो भक्ति का मजाक बनाते हैं. इससे स्पष्ट होता है कि हम वो लोग नहीं है जो भक्ति को चुनते हैं. हम वो लोग हैं जिसे भक्ति चुनती है.'

Kangana Ranaut

आपको बता दें कि सलमा हायेक मैक्सिकन-अमेरिकन एक्ट्रेस है जिनका नाम दुनिया की खबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. 2020 में सलमा 'लाइक ए बॉस' और 'द रोड्स नॉट टेकन' में नजर आ चुकी हैं. सलमा को फेम मिला उनकी 2003 की फ़िल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मैक्सिको' से, जिसमें एंटोनियो बेंडरास लीड रोल में थे

Share this article