Link Copied
‘सरकार 3’ में अमिताभ बच्चन ने गाई आरती (Big B sings Ganesh aarti in ‘Sarkar 3’)
बिग बी ने फिर छेड़े सुर. अमिताभ बच्चन की आवाज़ का जादू एक बार फिर चलेगा. बिग बी ने ट्वीट करके बताया है कि उन्होंने सरकार 3 में एक आरती के लिए अपनी आवाज़ दी है. अमिताभ ने साथ ही दो पिक्चर्स भी शेयर की हैं, जिसमें एक में वो हाथ जोड़े, तो दूसरे में बीच पर फूल उड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस गाने की शूटिंग मुंबई के जुहू बीच पर हुई है. राम गोपाल वर्मा सरकार और सरकार राज के बाद अब सरकार 3 लेकर आ रहे हैं. उन्होंने सिद्धिविनायक मंदिर के लिए भी एक गणेश आरती रिकॉर्ड की थी, लेकिन उनका कहना है कि फिल्म में जो उन्होंने आरती गाई है, वो सिद्धिविनायक की आरती से अलग होगी. सरकार 3 में बिग बी के साथ रोहिनी हट्टंगड़ी, यामी गौतम, मनोज बाजपयी, जैकी श्रॉफ़ भी हैं.
https://twitter.com/SrBachchan/status/796091802919063552