बॉलीवुड में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर नई बात नहीं है. दिलीप कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक, अजय देवगन से लेकर आमिर खान तक, ऐसे कई बॉलीवुड एक्टर्स हैं, जिनके शादी के बाद भी अफेयर रह चुके हैं, लेकिन इन सबके बीच कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं, जो शादी के बाद अपनी वाइफ के प्रति लॉयल रहे और शादी के बाद अफेयर तो दूर की बात है, इनका नाम भी कभी किसी फीमेल से नहीं जुड़ा.
1. सोनू सूद ने भले ही बॉलीवुड में बतौर विलन पहचान बनाई हो, लेकिन वो इतने हैंडसम हैं और इतनी बेहतरीन पर्सनालिटी है उनकी कि लड़कियां उन पर जान छिड़कती हैं. यहां तक कि जब सोनू सूद कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे थे, तो सोशल मीडिया पर कई लड़कियां उन्हें मैरेज प्रोपोजल भेजा करती थीं, लेकिन सोनू इंडस्ट्री में एंट्री लेने से पहले ही अपनी कॉलेज लव सोनाली के साथ शादी के बंधन में बंध चुके थे. और इंडस्ट्री में इतना नाम कमाने के बाद भी सोनू ने कभी अपनी वाइफ के साथ चीटिंग नहीं की और उनका नाम किसी एक्ट्रेस या लड़की के साथ कभी नहीं जुड़ा.
2. अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या की शादी को 13 साल हो चुके हैं. ऐश्वर्या से शादी होने से पहले अभिषेक ने करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी को डेट किया था. करिश्मा से तो अभिषेक की एंगेजमेंट भी हो गई थी, लेकिन फैमिली इश्यूज की वजह से दोनों की शादी नहीं हो पाई. रानी मुखर्जी ने भी बच्चन फैमिली की बहू बनने का सपना देखा था, लेकिन आखिर बच्चन परिवार की बहू बनीं ऐश्वर्या रॉय. ऐश्वर्या से शादी के बाद अभिषेक ने कभी किसी लड़की की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखा और पूरी तरह से फैमिली मैन बन गए. उनके लिए ऐश्वर्या और बेटी आराध्या ही उनकी पूरी दुनिया है.
3. लॉयल हस्बैंड की लिस्ट में शाहिद कपूर भी शामिल हैं. शाहिद भी पहले दिलफेंक आशिक हुआ करते थे, लेकिन जब से मीरा राजपूत उनकी ज़िंदगी में आई हैं और दोनों की शादी हुई है, तब से शाहिद कपूर भी परफेक्ट हस्बैंड बन गए. करीना से लेकर प्रियंका चोपड़ाऔर विद्या बालन तक, शादी से पहले शाहिद के रोमांस के कई किस्से थे, लेकिन शादी के बाद उनके दिल पर सिर्फ और सिर्फ मीरा ही राज करती हैं.
4. रितेश देशमुख को वन वुमन मैन कहा जाए, तो गलत नहीं होगा. रितेश और जेनेलिया बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं. 10 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी की थी. शादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी रितेश की किसी एक्ट्रेस के साथ लिंक अप की खबर तक नहीं आई.
5. लॉयल हस्बैंड की लिस्ट में बॉलीवुड के अन्ना सबसे टॉप पर हैं. शादी के 39 साल बाद भी वो परफेक्ट हस्बैंड ही कहलाते हैं. 90 के दशक में जब बतौर एक्शन हीरो सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी, तो न जाने कितनी लड़कियां उन पर फिदा थीं. यहां तक कि ये जानते हुए भी कि सुनील शेट्टी शादीशुदा हैं, सोनाली बेंद्रे उन्हें दिल दे बैठी थीं, लेकिन सुनील अपनी पत्नी माना के प्रति इतने लॉयल हैं कि उन्होंने सोनाली के साथ अपने रिश्ते को दोस्ती से आगे कभी नहीं बढ़ने दिया.
6. बॉबी देओल भी परफेक्ट हस्बैंड की लिस्ट में शामिल हैं. बॉबी देओल और तान्या की शादी को 24 साल हो चुके हैं. बॉबी न सिर्फ तान्या को दिलो जान से चाहते हैं, बल्कि उनके होम डेकोर के बिजनेस में उन्हें पूरा सपोर्ट भी करते हैं. तान्या पॉपुलर इंटीरियर डिज़ाइनर हैं.