Close

बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी एक्ट्रेस सना खान ने धर्म को आधार मानते हुए छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री (Big Boss Fem Actress Sana Khan Quits Film Industry)

पहले एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने इस्लाम के चलते फिल्म इंडस्ट्री से किनारा करने का फ़ैसला किया और अब सना खान भी उसी राह पर चल पड़ी हैं. सना काफ़ी फ़ेमस हैं और सलमान खान के क़रीबियों में भी गिनी जाती हैं. बेहद शोख़, चंचल और खूबसूरत एक्ट्रेस ने ऐसा फ़ैसला आख़िर क्यों लिया?

Sana Khan

सना ने खुद ही इस बात का एलान कर दिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए फ़िल्म इंडस्ट्री छोड़ने की बात बताई. सना का कहना है कि भले ही उन्होंने इंडस्ट्री से नाम, पैसा और शोहरत कमाई लेकिन कुछ समय से वो ये महसूस कर रही हैं कि क्या वो दुनिया में बस यही करने आई हैं. क्या अब ये वक़्त नहीं है कि वो बेसहरा और बेबस लोगों की ख़िदमत करे. इन सवालों के जवाब जब मैंने मज़हब में तलाशे तो पाया कि यह ज़िंदगी मरने के बाद की ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए है.

Sana Khan

सना ने नोट में आगे लिखा है कि सिर्फ दौलत और शौहरत को अपना मकसद ना बनाएं, बल्कि गुनाह की ज़िंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करें और अपने पैदा करने वाले के बताए हुए तरीकों पर चलें.

Sana Khan

मैं आज यह एलान करती हूं कि आज से मैं अपने ‘शोबिज़’ (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी को छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपेने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं.
तमाम भाइयों और बहनों से दरख़ास्त है कि आप मेरे लिए दुआ फरमाएं कि अल्लाह ताला मेरी तौबा को कुबुल फरमाए. आखिर में तमाम भाईयों और बहनों से दरख़ास्त है कि वो अब मुझे शोविज के किसी काम के लिए दावत ना दें. बहुत बहुत शुक्रिया.

ये है वो नोट जो सना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, साथ में सना ने कैप्शन भी दिया है कि मेरी ज़िंदगी का सबसे ख़ूबसूरत लम्हा?

अल्लाह मुझे इस सफ़र में मदद और रास्ता दिखाएं.

आप सब मुझे दुआ में शामिल रखें??

Sana Khan
Sana Khan
Sana Khan

पिछले कुछ समय से सना की पोस्ट और तस्वीरें देखेंगे तो फ़र्क़ साफ़ नज़र आएगा. सना इस्लाम के काफ़ी क़रीब पहुँच गई हैं यह समझ में आता है.

Sana Khan
Sana Khan
Sana Khan
Sana Khan

गौरतलब है कि सना काफ़ी खबरों में रही हैं और कई विवाद भी उनके साथ जुड़े रहे. कभी किसी का अपहरण का आरोप उन पर लगा तो कभी अपने एक्स लवर पर चीटिंग का आरोप उन्होंने लगाया.

Sana Khan
Sana Khan

सना ने साउथ की फ़िल्मों में भी नाम कमाया है. वो पचास से अधिक एड फ़िल्म कर चुकी हैं. ऐसे में फैंस के लिए यह हैरानी की बात है कि वो फ़िल्म लाइन छोड़ने का मन बना चुकी.

यह भी पढ़ें: सिल्वर स्क्रीन की बेमिसाल तवायफ़ें, जिन्होंने बड़ी ही ख़ूबसूरती से अपने किरदार को जीवंत किया! (Bollywood Actresses Who Played ‘Tawaif’ On-Screen)

Share this article