एक और जहाँ कोरोना अपने पांव तेज़ी से पसार रहा है, वहीँ लोगों में धीरे-धीरे इसका डर भी कम होता जा रहा है. हाल ही में एक अच्छी खबर सुनने को मिली है है कि कोरोना काल में एक और कपल शादी के बंधन में बंध गया है. जी, हम बात कर रहे हैं बेपनाह एक्टर ताहिर शब्बीर की. बेपनाह एक्टर ताहिर शब्बीर अभी मैरिड मैन बन गए हैं. ताहिर ने हाल ही में अपनी लवलेडी अक्षिता गांधी के साथ सात फेरे लिए हैं. उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आइए देखते हैं-
टीवी सीरियल बेपनाह के अलावा फिल्मों से फैंस की नज़रों में आए एक्टर ताहिर शब्बीर ने हाल ही में गुपचुप तरीके से इंटरनेशनल आर्टिस्ट अक्षिता गाँधी के साथ शादी कर ली है. शादी के व्यस्त कार्यक्रमों से फुर्सत मिलने के बाद ताहिर शब्बीर ने इस बात की जानकारी फैंस के साथ साझा की. पत्नी अक्षिता गाँधी के साथ अपनी प्यारी से फोटो शेयर करते हुए ताहिर ने कैप्शन दिया- मुझे मेरा हमसफ़र मिल गया है.
अक्षिता ने लाल और हरे रंग के लहंगे के साथ गोल्डन कलर का ब्लाउज पहना हुआ है. इस ऑउटफिट में अक्षिता बेहद खूबसूरत लग रही है.
ताहिर शब्बीर ने लाल और सफेद शेरवानी के साथ उसी के मैचिंग की पगड़ी भी पहनी है.दोनों ही इन तस्वीरों में बहुत अच्छे लग रहे हैं.
ताहिर ने सोशल मीडिया पर अभी दो दिन पहले ही अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है. शेयर करने के बाद फैंस और फ्रेंड्स उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं.
दूल्हा बने ताहिर अपनी -दुल्हन अक्षिता के साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं.
ताहिर ने इसी साल अगस्त में अक्षिता के साथ सगाई की थी. तब भी फैंस उनकी सगाई की खबर सुनकर चौंक गए थे. एक बार फिर उनकी शादी की खबर सुनकर ताहिर ने फैंस को हैरान कर दिया.
ताहिर की एक्टिंग जर्नी
ताहिर ने 2014 पर अपने एक्टिंग कररेर की शुरुआत की थी. उन्होंने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले निशा और उसके कजिन्स में विराज सिंह राठौर की भूमिका निभाई थी. इसके बाद ताहिर ने बॉलीवुड की तरह अपने कदम बढ़ाए. करीना कपूर खान और सैफ अली खान स्टार्टर फिल्म कुर्बान और 2016 में शाहरुख खान की फैन में ताहिर ने काम किया है और 2017 में फिल्म नाम शबाना में जय के किरदार में नज़र आए.
अक्षिता गाँधी
एक्टर ताहिर की पत्नी अक्षिता गांधी इंटरनेशनल आर्टिस्ट और समाज सेवी हैं. अक्षिता ने दुबई में अमेरिकी यूनिवर्सिटी से फाइनेंस और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है. उन्होंने फाइन आर्ट्स में एमएफए किया है.