बिग बॉस का नया सीजन शुरू हो चुका है. टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स शुरुआत से ही नए नए तरीके आजमाने में लग गए हैं. 'बिग बॉस 13' के हाइएस्ट पेड़ कंटेस्टेंट थे सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई. 'बिग बॉस 14' को और सेंसेशनल बनाने के लिए इस बार मेकर्स शायद कंटेस्टेंट पर और पैसे खर्च करें. तो आइए जानते हैं कि 'बिग बॉस 14' के हर कंटेस्टेंट को कितने पैसे मिल रहे हैं.
राधे मां
'बिग बॉस 14' की स्पेशल अट्रैक्शन हैं राधे मां, जो रियल लाइफ में भी कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन हैं. राधे मां को लेकर चर्चा थी कि वह 'बिग बॉस 14' की में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होंगी, लेकिन ऐसा नहीं है. राधे मां बिग बॉस के घर में आएंगी ज़रूर लेकिन सिर्फ कृपा बरसाने. वो कंटेस्टेंट को उपदेश देने और जीवन के बारे में कुछ अच्छी बातें समझाती नज़र आएंगी. खबर है कि राधे मां को वीकली अपीयरेंस के लिए 25 लाख रुपए ऑफर किए गए हैं. यानी राधे मां शो की हाइएस्ट पेड गेस्ट हो जाएंगी.
सिद्धार्थ शुक्ला
नेशनल हार्ट थ्रोब, 'बिग बॉस 13' के विनर, हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन का भी हिस्सा हैं. उनकी इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग है कि उनकी वजह से 'बिग बॉस' की टीआरपी जबदरस्त रही. 'बिग बॉस' सीजन 13 की सक्सेस में सिद्धार्थ के चार्म का बहुत बड़ा हाथ है. सिद्धार्थ इस सीजन में भी शो का हिस्सा हैं. माना जा रहा है कि वो बिग बॉस हाउस में 2 हफ्ते तक शो में रहेंगे. खबर है कि इसके लिए मेकर्स ने उन्हें 40 लाख रुपये दिए हैं.
रुबीना दिलैक और अभिनव
रुबीना और अभिनव एक मैरिड कपल हैं और उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट शो में एंट्री की है. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें हर हफ्ते के 5 लाख रुपये मिलेंगे. देखना ये है कि ये मैरिड कपल शो को कितना स्पाइसी बना पाता है.
जैस्मिन भसीन
जैस्मिन टेलीविजन का एक पॉपुलर चेहरा है, जिसे हमने कई टीवी शोज़ में देखा है. 'नागिन' और 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ चुकी जैस्मिन को भी इस सीजन का स्ट्रॉन्गेस्ट कंटेस्टेंट माना जा रहा है और हर हफ्ते के लिए मेकर्स ने उन्हें साढ़े तीन लाख आफर किये हैं.
निशांत सिंह मलकानी
टीवी शो 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' से पॉपुलर हुए लीड स्टार निशांत का कहना है कि उन्होंने 'बिग बॉस' का कोई सीजन नहीं देखा. और अब वो बतौर कंटेस्टेंट शो का हिस्सा हैं. बताया जा रहा है कि बिग बॉस मेकर ने उन्हें per week दो लाख रुपये ऑफर किए हैं.
सारा गुरपाल
13वें सीजन में पंजाब की कुड़ी शहनाज गिल ने खूब चर्चा बटोरी तो इस बार यानी 'बिग बॉस 14' में पंजाबी सिंगर और मॉडल सारा गुरपाल को शामिल किया गया है. सारा गुरपाल को हर हफ्ते ढाई लाख बतौर फीस दिया जा रहा है.
एजाज़ खान
एजाज़ खान टेलीविज़न का बेहद ही पॉपुलर नाम है और शो में उनके रहने से बेशक शो और इंटरेस्टिंग हो जाएगा. एजाज़ बिग बॉस हाउस में अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं. उन्होंने एक धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ प्रीमियर पर एंट्री की. एजाज़ को डेढ़ लाख हर हफ्ते दिए जा रहे हैं.
पवित्रा पुनिया
रियलिटी शो स्पिलिट्जविला सहित गीत, लव यू ज़िन्दगी, ये है मोहब्बतें, नागिन 3 धारावाहिकों का हिस्सा रह चुकी पवित्रा पुनिया ने शो में एंट्री लेते ही लास्ट ईयर के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को धमकी दे दी है. दोनों एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. पवित्रा 10 साल से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें दो लाख रुपये per week दिए जा रहे हैं.
राहुल वैद्य
'इंडियन आइडल' के पहले सीजन में दूसरे रनर अप रह चुके राहुल वैद्य को बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग में उतने मौके नहीं मिले, जैसी उन्हें उम्मीद थी, लेकिन लगातार लाइव शोज़ और म्यूजिक एलबम के ज़रिए वो म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी प्रेजेंस बनाए हुए हैं. अगर आप राहुल वैद्य को भूल चुके हैं तो आपके बीच एक बार फिर वो हाज़िर हैं बिग बॉस हाउस में. और यकीन मानिए राहुल शो को एंटरटेनिंग बनाने में कोई कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. खबरों के अनुसार उन्हें शो के लिए हर हफ्ते एक लाख रुपये आफर किये गए हैं.
सलमान खान
अब बात शो के होस्ट सलमान खान की, जो 4th सीजन से ही शो को होस्ट कर रहे हैं. शो को होस्ट करने के लिए सलमान काफी ज्यादा फीस चार्ज करते हैं और इस बार तो उन्होंने फीस बहुत ज़्यादा डिमांड की है. खबरों के अनुसार सलमान इस सीजन में हर एपिसोड के लिए 20 करोड़ रुपये ले रहे हैं और तीन महीने की डील के लिए उन्होंने साढ़े चार सौ करोड़ में साइन की है