स्किन को स्मूथ, शाइनी और हेल्दी बनाने के लिए जरूरी है कि उसकी उसकी सही देखभाल की जाए. लेकिन यदि आप पिंपल और ऑयली स्किन से परेशान हैं, तो आपको अपनी शिन के लिए एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत है. हम आपको ऐसे आसान होममेड टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अप्लाई करके आप कुछ ही दिनों में पा सकतीं है पिंपल फ्री स्किन-
हनी-लेमन जूस
1 टीस्पून .शहद में आधा टीस्पून नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। हलके हाथों से चेहरे पर लगाएं, खासतौर से मुहांसे वाली जगह पर. 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. बाद में चेहरे को पानी से धो लें. सप्ताह में 2-3 बार इस पैक को अप्लाई करें.
2. ऎलोवीरा-हल्दी पैक
ऎलोवीरा जेल को मिक्सर में डालकर ब्लेंड कर लें. इसमें आधा टीस्पून हल्दी पाउडर डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं हुए चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. हफ्ते में 2-3 बार इस पैक को अप्लाई करें.
3. मुल्तानी मिटटी और रोज वॉटर फेस पैक
1-1 टीस्पून मुल्तानी मिटटी और रोज वॉटर की मिलाकर फेस पर लगाएं. 10 मिनट बाद जब फेस पैक सूख जाए. तो फेस को गनगुने पानी से साफ़ कर लें. इस पैक को सप्ताह में 2 बार अप्लाई करें. इस पैक को लगाने से स्किन आयल फ्री होती है.
4. हल्दी-हनी फेस पैक
मुहांसों को दूर करने के लिए १ टीस्पून हल्दी और आधा टीस्पून शहद को मिक्स करके पूरे फेस पर लगाएं, विशेषकर मुहांसों वाली जगह पर. पैक को 15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. बाद में पानी से फेस क्लीन करें. वीक में 3 बार इस पैक को लगाएं. मुहांसों ठीक हो जाएंगे. हल्दी में ऐसे गुण होते हैं, जो मुहासों को लजलदी ठीक करते हैं.
5. ओट्स हनी फेसपैक
1 -1 टीस्पून ओट्स पाउडर और पानी/रोज़ वॉटर/दूध में 2 टीस्पून शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. . हफ्ते में 2-3 बार इस पैक को अप्लाई करें.
6. दही और मुल्तानी मिटटी फेस पैक
ऑयली स्किन को आयल फ्री रखने के लिए 1-1 टीस्पून दही और मुल्तानी मिटटी फेस को मिक्स करें और 15-20 बाद सूखने चेहरे पर को गुनगुने पानी से धो लें. हफ्ते में 3 बार इस पैक को अप्लाई करें.
7 दालचीनी और हनी पैक
मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए 1 टीस्पून शहद में चुटकीभर दालचीनी पाउडर ड़ालकर मिलाएं और मुहांसे वाली जगह पर लगाएं. 5-10 मिनट में ये पैक सूख जाए, तो फेस को गुनगुने पानी साफ़ कर लें. इस फेस को दिन में एक बार लगाएं, जब तक कि मुहांसे ठीक न हो जाएं.
और भी पढें: खूबसूरत त्वचा पाने के लिए घर पर बनाएं 10 फ्रूट फेस पैक (10 Homemade Fruit Face Packs For Glowing Skin)