Close

Wow! इन तस्वीरों में देखें टीवी की 10 एक्ट्रेसेस के खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट्स! (In PICS: Gorgeous Maternity Photoshoots Of 10 Tv Actresses)

छोटे परदे की अनेक एक्ट्रेसेस हाल ही में मम्मी बनी हैं. मां बनने के इस सुखद अहसास को उन्होंने कैमरे में कैद कर जीवनभर के लिए अपने पास संजो लिया है और इन प्यारी यादों को सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ शेयर  भी किया है. आज हम आपको टेलीविज़न की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी फोटोशूट्स की खूबसूरत तस्वीरें को सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

  1. श्वेता साल्वे
Shweta Salve

टेलीविज़न की बोल्ड एक्ट्रेस श्वेता साल्वे अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी खूबसूरत  दिखाई देती थीं. उनकी यह ख़ुशी सोशल मीडिया पर शेयर की मैटरनिटी की फोटोज में साफ़ झलक रही थी. वह अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों में कितनी खूबसूरत दिखती थीं, यह उनके आर्टस्टिक मैटर्निटी फोटोशूट में बिलकुल साफ़ झलक रहा है. अपने डस्की कम्प्लेक्श्न के लिए वे हमेशा जानी जाती हैं. 

2. श्वेता तिवारी

Shweta Tiwari

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की शादीशुदा ज़िंदगी भले ही सफल नहीं रही हो. लेकिन उनके दोनों बच्चों में उनकी जान बस्ती है. बेटे के जन्म से पहले अपने एक्स पति अभिनव के साथ मैटर्निटी फोटो कराया था. इन तस्वीरों में श्वेता के फेस पर मैटरनिटी ग्लो चमक रहा है. लेकिन अब उनके दूसरे पति अभिनव भी उनके साथ नहीं रहते हैं

3. माही विज

Mahi Vij

माही विज और  उनके पति जय भानुशाली सोशल मीडिया के पॉप्युलर कपल में से एक हैं. शादी के बाद माही और जय ने दो बच्चे अडॉप्ट किये हुए थे. 2019 में माही ने अपनी बेटी तारा को जन्म दिया. माही ने प्रेग्नेंसी में फोटोशूट कराया था और उसकी तस्वीरें फैंस  के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

4. कांची कॉल

kaanchee kol

फेमस एक्ट्रेस कांची कॉल टीवी शो एक लड़की अनजानी सी में नज़र आ चुकी हैं. कांची ने  टेलीविज़न के मशहूर अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया से शादी की हैं.  इस कपल का सोशल मीडिया अकाउंट प्रेग्नेंसी फोटो शूट से भरा हुआ है. 2014 में कांची बेबी बॉय को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने अजाइ अहलूवालिया है. 2020 में एक बार फिर खुशियों ने उनके घर दस्तक दीं और दोबारा बेबी बॉय की मम्मी बनी.

 5. स्मृति खन्ना

Smriti Khanna

शो मेरी आशिकी तुमसे ही फेम एक्ट्रेस स्मृति खन्ना कोरोना काल में मम्मी बनी हैं. स्मृति ने मातृत्व के अहसास को कैमरे में कैद किया है. आपको यह जानकार हैरानी होगी की कि स्मृति खन्ना ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर से नहीं, बल्कि खुद किया है. खुद क्लिक की हुई इन तस्वीरों में  स्मृति खन्ना का प्रेगनेंसी ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है.

6. एकता कॉल

ekta kol

सीरियल रब से सोहना इश्क, बड़े अच्छे लगते हैं और मेरे अंगने में से अपनी पहचान बना चुकी एकता कॉल टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है. एकता छोटे परदे के मशहूर अभिनेता सुमित व्यास से कुछ साल पहले शादी की थी. दोनों ही टीवी की पॉपुलर जोड़ी में से एक हैं. शादी के कुछ साल बाद एकता ने बेबी बॉय को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वेद रखा है. एकता ने अपनी प्रेग्नेंसी को यादों के तौर पर सहेजते हुए एक फोटो शूट कराया. लेकिन कोरोना महामारी के कारण कपल ने यह शूट घर पर ही कराया था. इन फोटो में  एकता बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं.

7. दीपिका सिंह

Deepika Singh

पॉप्युलर शो दीया और बाती हम' में संध्या बींदणी का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुई एक्ट्रेस दीपिका सिंह 2017 में मां बनी थीं. अब वे 3 साल के बेटे की बेटे की मां  हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान दीपिका ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की इस ब्लैक एंड वाइट फोटो को शेयर करते हुए फैंस के साथ अपनी ख़ुशी बांटी.

8. शिखा सिंह

Shikha Singh

पॉप्युलर टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में नजर आईं ऐक्ट्रेस शिखा सिंह के घर-आंगन में लॉकडाउन में खुशियों ने दस्तक दी. वह और उनके पति पायलट पति करण शाह एक प्यारी से बच्ची के पेरेंट्स बन गए हैं. शिखा ने लॉकडाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपना प्रेग्नेंसी  फोटोशूट कराया था. कोरोना के कारण कपल ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट अपने घर पर कराया था.

9. निशा रावल

Nisha Rawal

फैमिली ड्रामा पर आधारित सीरियल मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की फेम एक्ट्रेस निशा रावल ने टीवी अभिनेता करण मेहरा से शादी की है. उनका छोटा बेटा हाल ही में एक साल का हो गया. लेकिन निशा ने  भी प्रेग्नेंसी फोटोशूट को तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी और कैप्शन दिया था-  ’awww’ हमें यकीन है कि आप हमसे सहमत होंगे.

10. मंदिरा बेदी

Mandira Bedi

टीवी पर्सनेलिटी मंदिरा बेदी 6 साल के बेटे वीर की मम्मी हैं और मैटरनिटी पीरियड में भी मंदिरा अपनी फिटनेस के जानी जाती हैं. मंदिर ने भी प्रेग्नेंसी फोटो की तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की थीं, जिनमें फिट और एक्टिव लग रही हैं.

और भी पढ़ें: ये 10 स्टार्स बॉलीवुड की लाइमलाइट से लगभग गायब हो चुके हैं, क्या आप इन्हें मिस करते हैं? (10 Bollywood Stars Who Have Almost Disappeared From The Limelight)

Share this article