बिग बॉस 14 जल्दी आनेवाला है और इसके सभी प्रतियोगियों को लेकर चर्चाएं ज़ोरों पर हो रही हैं. लेकिन सबसे अधिक चर्चा राधे मां की हो रही है. एक तो अपने व्यक्तित्व के कारण वैसे भी वे अक्सर चर्चा में रहती हैं. जब से यह ख़बर मिली है कि वह बिग बॉस 14 में हिस्सा लेनेवाली हैं, तब से लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. लेकिन सबसे अधिक सुर्ख़ियां उनको मिलनेवाली पेमेंट को लेकर है. बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट में से सबसे अधिक पैसे लेनेवाली प्रतियोगी बन गई है राधे मां. सुनने में आया है कि उन्हें हर हफ़्ते 25 लाख रुपए दिए जाएंगे. यूं तो राधे मां का इसमें आना ही लोगों को ख़ूब लुभा रहा है, क्योंकि उनका मानना है कि कि इस बार बहुत कुछ नया देखने-सुनने मिलेगा.
राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है. वे तब सबसे अधिक सुर्ख़ियों में रहीं, जब उन्होंने ख़ुद को देवी का अवतार बताया. उनका पहनावा भी लोगों को बरबस उनकी तरफ़ आकर्षित करता है. वे हमेशा सुर्ख़ लाल रंग के कपड़े में लाल लिपस्टिक, बालों में गुलाब का फूल और हाथ में त्रिशूल से सुसज्जित रहती हैं. एक बार तो वे मॉडर्न लिबास में भी नज़र आई थीं, जिसे लेकर बहुत बातें हुई थीं.
बिग बॉस के हर सीजन में कोई-न-कोई एक-दो प्रतियोगी विवादित रहते ही रहे हैं. अब तक का बिग बॉस का यह इतिहास रहा है. इस बार सबसे टॉप पर हैं राधे मां. वैसे भी निजी जीवन में भी राधे मां को लेकर काफ़ी विवाद होते रहे हैं. कभी उनके भक्तगणों को लेकर उनकी नज़दीकियों को और तो कभी उनके भजन-कीर्तन के तरीक़े को लेकर. उन्हें लेकर उनके अनुयायियों द्वारा उनको महिमामंडित करने को लेकर भी ख़ूब बातें होती रहीं हैं. इस बार यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के घर में राधे मां अपने कितने भक्तगण जुटा पाती हैं. साथ ही वे किस तरह अपने व्यक्तित्व को और अन्य बातों को प्रस्तुत करती हैं.
Bigg Boss 14: सबसे अधिक पेमेंट मिल रहा है प्रतियोगी राधे मां को, फीस जानकर हैरान रह जाएंगे आप… (Radhe Maa, One Of The Highest-Paid Contestants Of Bigg Boss 14)
Link Copied