सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल मिलने के बाद से ही बॉलीवुड के कई स्टार्स मुश्किल में फंसते हुए नज़र आ रहे हैं. ड्रग्स केस की जांच की आंच अब बड़े एक्टर्स तक पहुंच गई है. अब तक इस मामले में बड़ी एक्ट्रेसेस का ही नाम सामने आ रहा था, लेकिन पिछले कई दिनों से न्यूज़ आ रही थी कि बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स पर भी जल्द ही इस मामले में शिकंजा कसा जाएगा और लीजिए इन बड़े स्टार्स के नाम का खुलासा हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार
एनसीबी की जांच में शाहरुख खान, रणबीर कपूर, डीनो मोरिया और अर्जुन रामपाल का नाम आया है. ज़ाहिर है इन बड़े नामों का खुलासा होते ही बॉलीवुड में तहलका सा मच गया है.
A, D, R और S जैसे कोड नाम सामने आ रहे थे
बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि ड्रग्स केस में एनसीबी दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुके तीन सुपरस्टार से जल्द ही पूछताछ कर सकती है. अब तक खबरों में A, D, R और S जैसे कोड नाम सामने आ रहे थे और कहा जा रहा था कि ये इंडस्ट्री के बड़े मेल ऐक्टर्स हैं. और अब ये साफ हो गया है कि A का मतलब अर्जुन रामपाल, D से डिनो मोरिया, S से शाहरुख खान का नाम है. इसके अलावा R से रणबीर कपूर का नाम भी सामने आ रहा है. एक न्यूज पेपर की रिपोर्ट में एक एनसीबी अधिकारी के हवाले से इन नामों का खुलासा किया गया है.
शाहरुख खान के घर ड्रग्स लेकर जाते थे अर्जुन रामपाल?
खबरों के अनुसार शाहरुख को अर्जुन रामपाल ड्रग्स सप्लाई करते रहे हैं और अर्जुन कपूर का ड्रग पैडलर से डायरेक्ट कनेक्शन है. बता दें, शाहरुख-अर्जुन कपूर ने एक साथ 'ओम शांति ओम' और 'रॉ. वन' जैसी फिल्मों में काम किया है. डिनो मोरिया के ड्रग कनेक्शन का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और वो किसे ड्रग सप्लाई करते थे, इसका पता लगाया जाना बाकी है.
R यानी कौन?
एनसीबी सूत्रों के हवाले से यह पता चला है R यानी रणबीर कपूर हैं, हालांकि अभी उनके बारे में शाहरुख-अर्जुन जैसा इंटेलीजेंस इनपुट अभी नहीं मिला है, लेकिन दो दिनों से टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर उनका नाम वायरल हो रहा है. 28 जुलाई 2019 को करण जौहर के घर हुई पार्टी में भी दीपिका के साथ रणबीर भी मौजूद थे.
दुबई में हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान फिलहाल आईपीएल मैच की वजह से इस समय दुबई में हैं. वहीं अर्जुन रामपाल मुंबई में ही हैं और अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा रणबीर और डिनो मोरिया भी फिलहाल मुंबई में ही हैं.
इन्हें समन नहीं भेजा जाएगा, डायरेक्ट उठाया जाएगा
एनसीबी फिलहाल होम वर्क कर लेना चाहती है. उसके बाद एजेंसी इन अभिनेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी. एनसीबी के एक अधिकारी ने उक्त न्यूज़पेपर को बताया कि, 'इस मामले में समन नहीं होगा. सीधे बंदे उठेंगे, उसके बाद ही काम होगा.'
निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद ने लिए इनके नाम
गौरतलब है कि ड्रग्स केस में 26 सितंबर को एनसीबी ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के बयान दर्ज किए थे. इसी दिन एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. तीनों स्टार का नाम कथित तौर पर प्रोड्यूसर क्षितिज रवि प्रसाद ने ही लिया है. सूत्रों के मुताबिक, A नाम से शुरू होने वाला अभिनेता ड्रग्स लेता भी था और संपर्क वाले लोगों को ड्रग्स देता भी था.
हालांकि एनसीबी इन सारी खबरों को बेबुनियाद बता रहा है और इस बात से साफ इनकार कर रहा है कि उनके किसी अधिकारी ने इन नामों का खुलासा किया है.