पारस छाबड़ा एक जाना माना नाम हैं. बिग बॉस से भी उन्होंने काफ़ी नाम कमाया लेकिन आजकल वो अपने अतरंगी लुक को लेकर ट्रोल के निशाने पर हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी स्टाइलिश फोटोज़ शेयर की लेकिन लगता है लोगों को वो ख़ास पसंद नहीं आया. लोगों ने उनकी तुलना सीधे सीधे रणवीर सिंह से कर दी और उन्हें रणवीर की सस्ती कॉपी बता डाला.
दरअसल पारस ने रेट्रो लुक की पिक्स इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें उन्होंने सफ़ेद रंग का चश्मा लगा रखा है, ज़ेब्रा कलर का ओवर कोट पहना हुआ है और हेयर स्टाइल कर्ली और बढ़े हुए से हैं.
इससे पहले भी पारस ने रेट्रो लुक की पिक शेयर करके लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें यह पसंद है, पर लोगों ने इस पर उनको ट्रोल कर डाला.
किसी ने कहा क्यों रणवीर सिंह बनने की कोशिश में हो तो किसी ने उन्हें हमारा सस्ता रणवीर सिंह कहा.
ग़ौरतलब है कि रणवीर सिंह भी हमेशा अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर लोगों के निशाने पर रहते हैं ऐसे में पारस का यह लुक उनके लिए मुसीबत बन गया.
यह है वो लुक...
इससे पहले भी पारस रेट्रो लुक ट्राई कर चुके हैं...
इस लुक को क़रीब से देखेंगे तो समझ जाएँगे कि क्यों लोगों ने उनका मज़ाक़ उड़ाया. इसमें भी पारस का हेयर स्टाइल अस्सी के दशक का लग रहा है, ऊपर से चश्मा, गले में मोटी चेन और अंगूठी देखकर उस ज़माने के विलेन याद आ जाते हैं.