Close

रोमांटिक रिलेशनशिप्स इरिटेटिंग लगते हैं आलिया को (Dear Zindagi Take 3- Love. BreakUp. Repeat: teaser released)

आलिया भट्ट को इन दिनों कपल्स को देखकर इतना ग़ुस्सा आ रहा है कि उन्होंने उन्हें मारने के लिए पत्थर तक उठा लिया. आलिया को इतना ग़ुस्सा आ गया कि उन्होंने शाहरुख से ये भी सवाल पूछ लिया कि ये रोमांटिक रिलेशनशिप्स इरिटेटिंग क्यों होते हैं. दरअसल, ये है डियर ज़िंदगी का नया टीज़र, जिसमें आलिया रोमांस और प्यार से भागती नज़र आ रही हैं. टीज़र की शुरुआत में आलिया और शाहरुख अपनी आवाज़ में गाना गाते भी नज़र आएंगे. आप भी देखें वीडियो. https://youtu.be/VwlZigLQIqU

Share this article