वर्ल्ड ग्रैटीट्यूड डे यानी विश्व आभार दिवस 21 सितंबर को मनाया जाता है और इस दिन हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं हर उस बात के लिए जो हमें जीवन में उन्होंने दिया है. इसके अलावा हम उन लोगों का भी दिल से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमारा साथ दिया, किसी ना किसी तरह से हमें बेहतर महसूस कराया. हमें बेहतर करना सिखाया और बेहतर इंसान बनाया.
अनुष्का शर्मा ने अपने बेबी बंप के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है और भावनात्मक नोट लिखा है जिसका निचोड़ यह है कि उन लोगों का दिल से आभार जिन्होंने किसी ना किसी तरह से मेरे साथ अच्छा बर्ताव किया, मुझपर मेहरबान रहे और मुझे उनकी वजह से यह एहसास हुआ कि दुनिया में अच्छाई है और अब वक़्त है कि मैं भी उनसे यह सब सीखकर उसी काम और व्यवहार को आगे बढ़ाऊँ!
अनुष्का ने एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की है. वो पूल में स्विम सूट में हैं और उनके चेहरे पर अलग ही ग्लो है, मातृत्व की खुशी साफ़ झलक रही है.