Close

बर्थडे स्पेशल- 5 शेड्स ऑफ विराट (Birthday Special- 5 shades of Virat)

collage-2016-11-04 (1) यंग, एनर्जेटिक विराट कोहली दिन ब दिन क्रिकेट जगत के एक ऐसे खिलाड़ी बनते जा रहे हैं, जिनकी काबिलियत की दुनिया दीवानी होती जा रही है. आपने अभी तक कोहली को स़िर्फ फील्ड पर बैटिंग, फील्डिंग, बॉलिंग और कप्तानी करते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम आपको उनके कुछ ऐसे पल की फोटोज़ शेयर करते हैं, जो एक अलग विराट को शो करता है. 22-1445499718-viratkohli-anushka गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को मैच के दौरान फ्लाइंग किस देते हुए. hot सेक्सी पैक्स दिखाते और सेल्फी लेते हुए. funny विराट बेहद जॉली किस्म के इंसान हैं. इस फोटो में आप उन्हें तरह-तरह के मुंह बनाते हुए देख सकते हैं.  virat and south africa baller dale stain साउथ अफ्रिका से मैच के दौरान डेल स्टेन के ग़ुस्से का जवाब देते हुए. winning moment मैच जीतने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ विनिंग मोमेंट एंजॉय करते हुए. virat-kohliindia1-m

Share this article